एक्टर आमिर खान की महत्वकांक्षी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर जबरदस्त बज बन चुका है. फिल्म में आमिर खान का लुक तो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. उनका अलग-अलग अंदाज देख फैन्स ये फिल्म देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं.
अब सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल है कि आमिर के खास प्रोजेक्ट के साथ बॉलीवुड किंग शाहरुख खान भी जुड़ गए हैं. अभी तक कोई औपचारिक घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि आमिर की फिल्म में शाहरुख भी एक्टिंग करने जा रहे हैं.
एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा में शाहरुख खान का कैमियो होने जा रहा है. वे फिल्म में छोटो लेकिन जरूरी किरदार निभाते दिख सकते हैं. अगर ऐसा होता तो लाल सिंह चड्ढा को लेकर दर्शकों की उम्मीदों को पंख लगना तय था.
लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है. ये खबर फेक बताई जा रही है. आमिर के प्रवक्ता की तरफ से इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया गया है. वहीं फिल्म में आमिर किसी भी सीन को डायरेक्ट भी नहीं करने जा रहे हैं.
मालूम हो कि आमिर खान अपनी फिल्म 'तारे जमीन पर' के लिए कैमरे के पीछे गए थे. उन्होंने कुछ समय के लिए डायरेक्टर की कुर्सी संभाली थी. ऐसी अटकलें थीं कि लाल सिंह चड्ढा में शाहरुख के लिए भी आमिर ऐसा कर सकते हैं, लेकिन अब ये सब होता नहीं दिखेगा.
लाल सिंह चड्ढा फिल्म की बात करें तो इसकी शूटिंग काफी हद तक पूरी हो चुकी है. आमिर संग फिल्म में करीना कपूर खान भी लीड रोल निभा रही हैं. फिल्म से जुड़े कई किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. आमिर की मेहनत इस फिल्म को फैन्स के लिए काफी खास बना रही है.