scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Lakme Fashion Week 2022: स्ट्रैप्लेस शॉर्ट ड्रेस में Ananya Panday लगीं डीवा, रैंप वॉक कर लूटी महफिल

अनन्या पांडे
  • 1/8

लैक्मे फैशन वीक 2022 के ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड की हसीनाओं ने अपने सुपर ग्लैमरस और स्टनिंग अंदाज से खूब जलवा बिखेरा. लैक्मे फैशन वीक के आखिरी दिन बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा अनन्या पांडे ने अपने ग्लैमरस अंदाज से पूरी महफिल लूट ली. स्टनिंग लुक में अनन्या के फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. 

अनन्या पांडे
  • 2/8

फैशन वीक में रविवार को अनन्या पांडे ने ग्लैमरस लुक में रैंप वॉक करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. अनन्या पांडे Falguni Shane Peacock के लिए शो स्टॉपर बनीं. अनन्या का लुक इतना स्टनिंग रहा कि देखने वालों की नजरें उनपर ही थमीं रह गईं. 

अनन्या पांडे
  • 3/8

शो स्टॉपर बनीं अनन्या पांडे ने पर्पल कलर की स्ट्रैप्लेस शॉर्ट स्टनिंग ड्रेस पहनी. अनन्या की शॉर्ट ड्रेस की बैकसाइड पर लंबी टेल भी है, जो उनकी ड्रेस में ग्लैमर का तड़का एड कर रही है.   
 

Advertisement
अनन्या पांडे
  • 4/8

एक्ट्रेस ने पर्पल शिमरी ड्रेस संग शिमरी स्टाइलिश सैंडल्स को टीम अप किया है. अनन्या के आउटफिट के साथ उनका मेकअप भी काफी स्टनिंग है. 

अनन्या पांडे
  • 5/8

एक्ट्रेस ने शिमरी पर्पल ड्रेस के साथ पर्पल कलर का आईशैडो लगाया है, जिसे उन्होंने ब्लैक कलर के आईशैडो की मदद से स्मोकी लुक दिया. अनन्या ने हैवी आई मेकअप के साथ अपने लिपस्टिक शेड को लाइट ही रखा है. लाइट ग्लॉसी पर्पल शेड की लिपस्टिक संग अनन्या ने अपने लुक को कंप्लीट किया है. ओपन सॉफ्ट कर्ली हेयर लुक में अनन्या ग्लैम डॉल लग रही हैं. 

अनन्या पांडे
  • 6/8

अनन्या ने सिर्फ लैक्मे फैशन वीक में अपने लुक से ही फैंस को इंप्रेस नहीं किया है, बल्कि एक्ट्रेस अब इंडस्ट्री की मोस्ट स्टाइलिश और ग्लैमरस डीवाज में शुमार की जाती हैं. एक्ट्रेस के हर लुक इंटरनेट पर छाए रहते हैं.

अनन्या पांडे
  • 7/8

फिल्मों से लेकर फैशन वर्ल्ड तक, अनन्या पांडे के जलवे और चर्चे सुर्खियों मे रहते हैं. अनन्या ने कम समय में इंड्स्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रही है. अगर हम कहें कि अनन्या इंडस्ट्री की रियल डीवा हैं, तो इसमें कोई दोराय नहीं है. 
 

अनन्या पांडे
  • 8/8

(Photo Credit- Yogen Shah)

Advertisement
Advertisement