scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Sushmita Sen की जान हैं बेटियां, जानें क्या करती हैं रेनी-अलीशा?

सुष्मिता सेन, रेनी, अलीशा
  • 1/8

रोहमन शॉल से ब्रेकअप के बाद सुष्मिता सेन की लाइफ में ललित मोदी दस्तक दे चुके हैं. 14 जुलाई को जैसे ही ललित मोदी ने सुष्मिता संग अपना रिश्ता उजागर किया मिस यूनिवर्स फिर से सुर्खियों में आ चुकी हैं. 

सुष्मिता सेन
  • 2/8

अब तक आप सुष्मिता सेन और ललित मोदी से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ चुके होंगे. पर अभी भी बहुत सी चीजें हैं, जो लोग एक्ट्रेस के बारे में जानना चाहते हैं. आइये इसी बात पर आज सुष्मिता सेन की बेटियों के बारे में थोड़ा करीब से जानते हैं. 

 रेनी सेन, अलीशा सेन
  • 3/8

सुष्मिता महज 24 साल की उम्र में रेनी को गोद लेकर मां बन गई थीं. इसके बाद उन्होंने 2010 में छोटी बेटी अलीशा को अडॉप्ट किया. दोनों ही बेटियां अब बड़ी हो चुकी हैं और अपनी मां की जान हैं. 

Advertisement
सुष्मिता सेन
  • 4/8

सुष्मिता सेन रेनी और अलीशा के साथ हमेशा ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करती हैं. मां और बेटियां मिलकर हॉलीडे भी खूब एंजॉय करती हैं. तस्वीरों से पता चलता है कि सुष्मिता और उनकी बेटियां का रिश्ता मां-बेटी से ज्यादा दोस्ती वाला है. 
 

सुष्मिता सेन, रेनी, अलीशा
  • 5/8

22 साल की रेनी सुष्मिता सेन की राहों पर चलते हुए एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. यही नहीं, वो ‘सुट्टाबाजी’ से बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी हैं. रेनी सुष्मिता की तरह स्टाइलिश और ग्लैमरस लाइफ जीने में यकीन करती हैं.

सुष्मिता सेन
  • 6/8

इंस्टाग्राम पर रेनी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. रेनी का कहना है कि फिलहाल उनका सारा फोकस अपने करियर पर है. इसलिये उनके लिये बाकी चीजें मायने नहीं रखती हैं. 

अलीशा सेन
  • 7/8

वहीं अगर बात करें छोटी बेटी अलीशा की तो वो सिर्फ 11 साल की है और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं. सुष्मिता सेन कई बार इंटरव्यू के दौरान कह चुकी हैं कि उनकी बेटियां उनके लिये राजकुमारी हैं. इसके साथ ही वो उनसे उनकी सांसे चलती हैं. 

सुष्मिता सेन
  • 8/8

ललित मोदी संग रिलेशनशिप पर सुष्मिता सेन को खूब ट्रोल भी किया जा रहा था. जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटियों संग फोटो शेयर कर उन्हें लेकर उठ रहे सारे सवालों का करारा जवाब दिया. 

फोटोज- सुष्मिता सेन इंस्टाग्राम 

 

Advertisement
Advertisement