लारा दत्ता को इंडस्ट्री में काफी वक्त गुजर चुका है और अभी भी वे अपनी एक्टिंग से फैंस को चकित करती नजर आती हैं. पहले के मुकाबले अब वे कम फिल्में करती हैं. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. उन्होंने देश के स्टार टेनिस खिलाड़ी रहे महेश भूपति से शादी की है. ये शादी खूब चर्चा में रही थी.
सोशल मीडिया पर भी लारा काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां दिखाती रहती हैं. एक्ट्रेस का जन्म 16 अप्रैल 1978 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर बता रहे हैं कैसे हुई थी उनकी महेश भूपति संग पहली मुलाकात और कैसे मिले ये दो दिल.
महेश और लारा दोनों ही अपनी फील्ड के एक्सपर्ट रहे हैं. महेश जहां देश को पहला ग्रैंड स्लैम दिलाने वाले टेनिस प्लेयर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लारा दत्ता की बात करें तो वे साल 2000 में मिस यूनिवर्स बनी थीं.
जिस समय लारा और महेश की पहली मुलाकात हुई उस दौरान महेश भूपति पहले से शादीशुदा थे. उन्होंने साल 2002 में Shvetha Jaishankar से शादी की थी. मगर जब एक बिजनेस मीटिंग के सिलसिले में महेश भूपति की मुलाकात लारा दत्ता से हुई तो महेश पहली नजर में ही लारा को दिल दे बैठे.
बस फिर क्या था. महेश ने अपनी दिल की बात लारा दत्ता से कही और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. लेकिन महेश के लिए सबसे बड़ी मुश्किल ये थी कि वे पहले से शादीशुदा थे. उन्होंने पहले श्वेता जयशंकर को तलाक दिया इसके बाद लारा दत्ता संग साल 2011 में शादी की.
इस शादी से उन्हें एक बेटी है जिसका नाम सायरा भूपति है. सायरा का जन्म 20 जनवरी, 2012 को हुआ था. लारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वे अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.
महेश भूपति से शादी से पहले भी लारा रिलेशनशिप्स में रही थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो वे एक्टर-मॉडल Kelly Dorji संग 9 साल रिलेशनशिप में रही थीं. इसके बाद उनके जीवन में अमेरिकन प्रोफेशनल बेसबॉल प्लेयर Derek Jeter ने दस्तक दी थी. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो वे बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया को भी डेट कर चुकी हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो वे पिछली बार अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में नजर आई थीं. इस फिल्म में वे इंदिरा गांधी के रोल में थीं. एक्ट्रेस को पहचान पाना किसी के लिए भी काफी मुश्किल हो गया था. सभी ने उनके अभिनय की तारीफ की. इसके अलावा वे वेब सीरीज कौन बनेगी शिखर वटी में भी नजर आई हैं.