scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Lata Mangeshkar को अलविदा कहने पहुंचे अमिताभ बच्चन, शोक में डूबा सिनेमा जगत

लता मंगेशकर
  • 1/12

देश की दिग्गज सिंगर और भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. अपने 7 दशक लंबे करियर में लता मंगेशकर ने 30 हजार के करीब गाने गाए. देशभर के लोगों की आंखें लता के निधन की खबर सुनकर नम हैं. 

लता मंगेशकर
  • 2/12

लता का पार्थिव शरीर उनके पेडार रोड स्थित आवास पर 3 बजे तक रखा जाएगा. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार आज 4:30 बजे शिवाजी पार्क में किया जाएगा.

लता मंगेशकर
  • 3/12

केंद्र सरकार ने लता जी के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक रखा है. लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया था. लोग काफी दिनों से सिंगर की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे थे. 
 

Advertisement
लता मंगेशकर
  • 4/12

लता मंगेशकर ने अपनी सिंगिंग से लोगों के दिलों में राज किया है. लता के निधन ने सभी को हिला कर रख दिया है. हर जेनरेशन के लोगों के साथ लता ने काम किया और हर जेनरेशन के लोग उन्हें पसंद करते थे.

सचिन तेंदुलकर
  • 5/12

लता मंगेशकर ने गायिकी की दुनिया में खूब नाम कमाया. अब जब वे इस दुनिया में नहीं रहीं तो कई सारे सितारे उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पहुंच रहे हैं. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर लता जी के घर पहुंच चुके हैं. सचिन और लता की बॉन्डिंग काफी गहरी रही है.
 

अनुपम खेर
  • 6/12

एक्टर अनुपम खेर को भी लता मंगेशकर के घर के बाहर स्पॉट किया गया है. आज देशवासियों के लिए ये बहुत भारी दिन है. हर एक स्टार के चेहरे पर उदासी देखी जा सकती है.

एम्बुलेंस में लता का पार्थिव शरीर
  • 7/12

लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर उनके आवास पर ले आया गया है. सिंगर का अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क में राष्ट्रीय सम्मान के साथ किया जाएगा. लता मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट थीं.

श्वेता बच्चन संग अमिताभ बच्चन
  • 8/12

बेटी श्वेता बच्चन संग अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर के घर पहुंचे हैं. अमिताभ काफी दुखी नजर आ रहे हैं. लता मंगेशकर की अमिताभ बच्चन बहुत रिस्पेक्ट करते आए हैं. आज वे भी लता जी के निधन की खबर से गमगीन हैं और उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे हैं.

अजय अतुल
  • 9/12

संगीतकार अजय-अतुल को भी लता मंगेशकर के घर के बाहर स्पॉट किया गया. 

Advertisement
आशा भोंसले
  • 10/12

लता मंगेशकर के निधन के बाद उनकी बहन आशा भोंसले की एक तस्वीर सामने आई है. वे अपनी बड़ी बहन के चले जाने से काफी उदास हैं. वे घर के अंदर हैं और दरवाजे पर खड़ी हैं. 

 

Photo Credit- @Mandhar Deodhar

जावेद अख्तर
  • 11/12

गीतकार जावेद अख्तर भी लता मंगेशकर के घर पहुंचे हुए हैं. वे सिर झुकाए आगे की ओर बढ़ रहे हैं. देशभर में गम का माहौल है और अपनी फेवरेट सिंगर को सभी मिस कर रहे हैं.

मधुर भंडारकर
  • 12/12

बड़ी फिल्में बना चुके न‍िर्देशक मधुर भंडारकर को लता मंगेशकर के घर के बाहर स्पॉट किया गया. इसके अलावा लगान फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर भी नजर आए.

Advertisement
Advertisement