scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'भौहें मोटी हैं, माथा छोटा...' जब Lata Mangeshkar के लुक्स पर डायरेक्टर ने किया कमेंट, लगी थीं रोने

लता मंगेशकर
  • 1/9

लता मंगेशकर के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. सुर कोकिला, लता दीदी को याद कर उनके करीबी, बॉलीवुड के सेलेब्स और उनके चाहनेवाले रो रहे हैं. बॉलीवुड से लता मंगेशकर का गहरा नाता था. लता ने अपने संगीत से बॉलीवुड में पहचान बनाई ही थी, साथ ही उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया था. 

लता मंगेशकर
  • 2/9

लता मंगेशकर का एक्टिंग करियर बहुत अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह पहली बार फिल्म में एक्टिंग करने के लिए गईं तो क्या हुआ था? लता मंगेशकर का पहला एक्टिंग एक्सपीरियंस कैसा था और क्यों वह घर आकर रोई थीं?

लता मंगेशकर
  • 3/9

लता मंगेशकर का यह इंटरव्यू जावेद अख्तर ने लिया था. उन्होंने लता से पूछा था कि आपने भी तो एक्टिंग की हुई है. इसपर हमें कुछ बताइये. तब लता दीदी ने अपने एक्टिंग करियर से जुड़ा एक खास किस्सा जावेद अख्तर को सुनाया था. 

Advertisement
लता मंगेशकर
  • 4/9

जावेद अख्तर के सवाल पर लता मंगेशकर ने कहा था कि उन्हें एक्टिंग करना पसंद नहीं था. उन्होंने बताया- 'जी हां, लेकिन उसमें मैं लता मंगेशकर नहीं रही. मुझे एक्टिंग करना पसंद नहीं था जावेद साहब. मुझे सिर्फ गाना गाना अच्छा लगता था. मुझे गाना गाने की इच्छा ज्यादा होती थी. तो मैं सारा दिन गाती थी.'

लता मंगेशकर
  • 5/9

अपने एक्टिंग के पहले एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए लता मंगेशकर ने कहा था- 'जब पहली बार मैं एक्टिंग करने गई तो मेरे साथ वो वाकया हुआ कि मैं उस दिन घर जाकर रोई. हुआ यूं कि उन लोगों ने मेकअप किया और स्टूडियो में ले गए. मैं 13 साल की थी. उस वक्त डायरेक्टर ने मेरी तरफ देखा और कहा कि नहीं-नहीं. इसकी जो भौहें हैं वो ज्यादा मोटी है और इसका माथा भी बहुत छोटा लग रहा है. चूंकि बाल बहुत हैं.'

लता मंगेशकर
  • 6/9

लता मंगेशकर पर उन दिनों अपने घर को चलाने का दबाव था. उन्होंने इस बारे में आगे कहा, 'मेरे दिमाग में ये ही बात थी कि मुझे काम करना है और मेरा घर चलाना है. उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारी भौहें थोड़ी कम करें तो चलेगा? मैंने कहा कि चलेगा. फिर वो मुझे ले गए और उस्तरे से मेरी भौहें एकदम छोटी कर दीं. साथ में मेरे माथे के बाल भी काट दिए. ताकि मेरा माथा बड़ा लगे.' 

लता मंगेशकर
  • 7/9

काम से घर आने के बाद लता मंगेशकर के साथ क्या हुआ इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा था, 'मैं काम करके घर आ गई और सीढ़ियां चढ़ रही थी और रो रही थी. मैंने मां के गले लगकर बताया कि मेरा साथ क्या हुआ. तो मेरी मां ने समझाया कि अरे तेरे बाल हैं न. वो तो बढ़ेंगे और फिर वैसे ही हो जाएंगे. तुम घबराओ नहीं. लेकिन मुझे वो पिक्चर पूरी होने तक ऐसा करना ही पड़ता था और तकलीफ होती थी. और मेरी उम्र ऐसी थी कि मुझे वो बर्दाश्त नहीं हो रहा था.'

लता मंगेशकर
  • 8/9

लता ने बताया था कि उनके घर का वातावरण सेट्स से बिल्कुल अलग था. उन्होंने बताया, 'मेरे घर का जो वातावरण बहुत अलग था. मेरे पिताजी बहुत कंजरवेटिव थे. उनको ये पाउडर लगाना, मेकअप करना अच्छा नहीं लगता था. मेरी मां भी 9 गज की साड़ी पहनती थीं. हमारे यहां महाराष्ट्र में जैसे लोग रहते हैं, वो वैसे ही रहती थीं. तो हमने वही देखा था. उस वक्त जरा थोड़ी तकलीफ हुई. लेकिन मन में एक बात बैठ गई कि एक्टिंग करना अच्छी बात नहीं है.'

लता मंगेशकर
  • 9/9

लता मंगेशकर ने कुछ ही फिल्मों में काम किया था. इसके बाद उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और फिर कभी मुड़कर नहीं देखा. लता मंगेशकर का करियर म्यूजिक इंडस्ट्री में 7 दशकों से ज्यादा का रहा. उन्होंने अपने करियर में 25 हजार से ज्यादा गाने गाए थे. आज लता दीदी की आवाज हमेशा के लिए चुप हो गई है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement