scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन हैं लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ? जिन्होंने दी मुखाग्नि

लता मंगेशकर
  • 1/8

92 साल की उम्र में दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर का निधन हो गया. उनके निधन से देशभर में शोक की लहर देखने को मिली. मुंबई के शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया. उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने सिंगर को मुखाग्नि दी. 

हृदयनाथ मंगेशकर
  • 2/8

लता जी के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने बहन को अंतिम विदाई दी. हृदयनाथ के चेहरे पर मायूसी नजर आ रही थी. लता हृदयनाथ से उम्र में 8 साल बड़ी थीं. हृदयनाथ आशा से भी 4 साल छोटे हैं.

हृदयनाथ मंगेशकर संग लता मंगेशकर
  • 3/8

हृदयनाथ ने भी अपनी बड़ी बहनें लता और आशा के नक्शेकदम पर चलते हुए संगीत में करियर बनाया. म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में वे बालासाहेब के नाम से जाने जाते हैं. हृदयनाथ पेशे से एक म्यूजिक डायरेक्टर हैं. लता और आशा के अलावा उनकी दो और बड़ी बहन हैं, जिनका नाम उषा मंगेशकर और मीना खादिकर है. 

Advertisement
हृदयनाथ मंगेशकर
  • 4/8

हृदयनाथ ने साल 1955 में मराठी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने हिंदी भाषा की फिल्मों में कम ही काम किया, मगर मराठी सिनेमा में वे काफी सक्रिय रहे.

हृदयनाथ मंगेशकर
  • 5/8

हृदयनाथ को संगीत में उनके शानदार योगदान के लिए काफी सराहा गया. भारत सरकार द्वारा उन्हें साल 2009 में पद्मश्री से नवाजा गया. इसके अलावा उन्हें साल 1990 में 'लेकिन' के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • 6/8

लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की. उन्होंने लता जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ा कर उन्हें नमन किया. 

लता मंगेशकर
  • 7/8

लता मंगेशकर का चला जाना फिल्म जगत के लिए एक दुखद समाचार है. लता ने अपना सारा जीवन संगीत को समर्पित कर दिया. 7 दशक से ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने वो मुकाम हासिल किया जिसकी कल्पना सपने में भी नहीं की जा सकती. 

आशा भोंसले
  • 8/8

लता मंगेशकर की बहन आशा भोंसले भी दीदी की अंतिम यात्रा में शामिल रहीं. वे काफी उदास और निशब्द थीं. अपनी बहन के पार्थिव शरीर के बगल में बैठी आशा की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. 

Advertisement
Advertisement