scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Lata Mangeshkar Funeral: ठंडी हुई लता मंगेशकर के चिता की आग, अस्थियां लेने पहुंचा परिवार

लता मंगेशकर का अंत‍िम संस्कार
  • 1/10

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर अब पंचतत्व में विलीन हो चुकी हैं. रव‍िवार शाम श‍िवाजी पार्क में लता मंगेशकर का अंत‍िम संस्कार किया गया. उन्हें अपना अंत‍िम प्रणाम कहने नेता-अभ‍िनेता समेत तमाम हस्त‍ियां श‍िवाजी पार्क में मौजूद थे. लेजेंड्री सिंगर के पूरा पर‍िवार ने अपनी प्यारी लता को नम आंखों से विदाई दी. गोधुली बेला में लता को उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने मुखाग्न‍ि दी. 7 फरवरी की सुबह चिता की आग ठंडी हो जाने पर उनके पर‍िवार ने श‍िवाजी पार्क से लता की अस्थ‍ियां उठाई. 

लता मंगेशकर का अंत‍िम संस्कार
  • 2/10

अस्थ‍ियां लेने हृदयनाथ के बेटे और लता के भतीजे आद‍िनाथ मंगेशकर पहुंचें. पंड‍ित ने पूरे रीत‍ि-रिवाज से लता की अस्थ‍ियों को कलश में भरा और उन्हें आद‍िनाथ को सौंप दिया. लता की अस्थ‍ियां उनके घर प्रभुकुंज निवास ले जाया जाएगा. 
 

लता मंगेशकर का अंत‍िम संस्कार
  • 3/10

इस दौरान लता का पर‍िवार सफेद लिबास में उदास भाव में दिखाई दिए. चेहरे पर मास्क के बावजूद उनके माथे की श‍िकन और झुकी हुई नजरें, साफ बताती हैं कि वे लता दीदी के जाने से कितने दुखी हैं. 

Advertisement
लता मंगेशकर का अंत‍िम संस्कार
  • 4/10

वहीं लता मंगेशकर के अंत‍िम संस्कार के दृश्य को एक बार याद करें तो उनका अंत‍िम सफर काफी भव्य रहा. तिरंगे में लिपटा लता का पार्थ‍िव शरीर, उन्हें देखने हजारों की तादाद में उमड़ी भीड़. हर कोई बस लता की आख‍िरी झलक देखने को बेताब था. 

लता मंगेशकर का अंत‍िम संस्कार
  • 5/10

सूरज की मद्धम रोशनी के बीच जब लता को मुखाग्न‍ि देने की बारी आई तो पंड‍ित ने हृदयनाथ का हाथ पकड़कर अग्न‍ि दिलवाई. लता के 84 वर्षीय भाई की गमगीन आंखें अपनी बहन की चिता को आग देते हुए धूम‍िल नजर आईं. रिश्ता ही कुछ ऐसा था लता का अपने पर‍िवार से कि किसकी आंखें नम ना होतीं. 

लता मंगेशकर
  • 6/10

अंत‍िम संस्कार के बाकी रीत‍ियों को हृदयनाथ के बेटे आद‍िनाथ ने पूरा किया. इस भावुक पल में भी लोगों की भीड़ कम नहीं थी. हालांक‍ि पुल‍िस ने सुरक्षा के इंतजाम भी किए पर हर किसी को रोक पाना मुमक‍िन नहीं था. लोगों ने भी अपनी सीमाओं को बरकरार रखा और दूर से ही सही लता की चिता को जलते देखा. 

लता मंगेशकर
  • 7/10

लता मंगेशकर का पार्थ‍िव शरीर जब उनके घर से लाया जा रहा था, तब भी लोगों का काफ‍िला पीछे-पीछे चल रहा था. हर जगह लता मंगेशकर के गीत और वंदे मातरम के नारे सुनाई दे रहे थे. इस दुखद बेला का गवाह सिर्फ मुंबई शहर ही नहीं बल्क‍ि टेलीव‍िजन स्क्रीन पर लता को अंत‍िम बार देख रहा देश का हर शख्स रहा.   

लता मंगेशकर का अंत‍िम संस्कार
  • 8/10

शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ लता दीदी के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. उन्होंने लता को पुष्पांजल‍ि अर्प‍ित की, दुआएं पढ़ी. वहीं पूजा ददलानी ने लता की आत्मा की शांत‍ि के लिए प्रार्थना की. उनकी ये तस्वीर काफी चर्चा में है. 

लता मंगेशकर का अंत‍िम संस्कार
  • 9/10

रणबीर कपूर भी लता मंगेशकर को अंत‍िम विदाई देने पहुंचे थे. उनके अलावा संजय लीला भंसाली, जावेद अख्तर, श्रद्धा कपूर समेत कई अन्य दिग्गज स्वर कोक‍िला को भावुक विदाई देने आए. उनका जाना देश के लिए काफी क्षत‍िपूर्ण है, पर इस हकीकत का सामना हर किसी को एक ना एक दिन करना ही था.
 

Advertisement
लता मंगेशकर का अंत‍िम संस्कार
  • 10/10

Photos: Yogen Shah 

Advertisement
Advertisement