लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा शिवाजी पार्क पहुंच चुका है. बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर म्यूजिक इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार यहां लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे हैं.
शाहरुख के साथ उनकी मैनेजर पूजा नजर आ रही हैं. लता दीदी को अंतिम विदाई देने के लिए फिल्मी जगत के साथ क्रिकेट और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई कलाकार पहुंच रहे हैं. किंग खान ने लता दीदी को दुआ पढ़कर नम आंखों से विदाई दी है.
सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी संग पहुंचे हैं. नीली पैंट शर्ट में सचिन नजर आ रहे हैं. वहीं, पत्नी ने पिंक कलर का सूट पहना हुआ है. दोनों ने ही लता दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
कुछ ही देर में पीएम मोदी भी शिवाजी पार्क पहुंचेंगे. लता दीदी के अंतिम संस्कार के लिए उनकी बहन आशा भोसले समेत पूरा परिवार पहुंचा है. इसके अलावा जावेद अख्तर भी लता दीदी को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे हैं.
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, लता मंगेशकर के बेहद करीब थीं. अंतिम विदाई के लिए वह शिवाजी पार्क पहुंची हैं. लता मंगेशकर को जल, थल और वायु सेना द्वारा राष्ट्रीय सम्मान दिया जाएगा.
लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने के लिए आमिर खान पहुंचे हैं. एक्टर लेजेंड्री सिंगर के बहुत बड़े फैन रहे हैं.
फिल्म इंडस्ट्री एक्टर रणबीर कपूर शिवाजी पार्क पहुंच चुके हैं. काले रंग की गाड़ी में एक्टर, आमिर खान और उनकी बेटी आयरा खान संग पहुंचे हैं. रणबीर ने भी लता दीदी को नम आंखों से विदाई दी है.
इसके अलावा लोगों की लंबी कतार है. सभी लता की आखिरी झलक देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. लता मंगेशकर के फैन्स और फॉलोअर्स की आंखें नम हैं. सभी उन्हें नम आंखों से विदाई देने के लिए पहुंच रहे हैं.
फिल्म डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर, लता दीदी की गायिकी के फैन रहे हैं. अंतिम विदाई में यह भी शामिल रहे.
लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज शाम साढ़े 6 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में होने जा रहा है. ब्रीच कैंडी अस्पताल से लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को 12.30 बजे उनके पेडर रोड स्थित घर प्रभुकुंज लेकर आया गया था.