लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर का निधन हो गया है. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में सिंगर बीते महीने से आईसीयू में भर्ती थीं. लता मंगेशकर ने अपने करियर में 25 हजार से भी ज्यादा गानों को अपनी आवाज दी है. सात दशक का लता मंगेशकर का यह सफर रहा है.
13 साल की उम्र की लता के पिता का निधन हो गया था. पूरे परिवार की जिम्मेदारी लता के कंधों पर आ गई थी. इन्होंने बहुत छोटी उम्र में गाना शुरू कर दिया था.
आज की जेनरेशन में भी लता मंगेशकर के गाने बेहद पसंद किए जाते हैं. लता मंगेशकर 92 साल की थीं, जब उन्होंने अंतिम सांस ली. आज हम आपको बताएंगे लेजेंड्री सिंगर की नेट वर्थ.
trustednetworth.com रिपोर्ट के मुताबिक, लता मंगेशकर की नेट वर्थ 50 मिलियन है, यानी 368 करोड़ रुपये. सिंगर प्रभुकुंज में रहती थीं. यह मुंबई के पेड्डर रोड स्थित पॉश बिल्डिंग्स में शुमार है.
Pressreader.com के अनुसार, लता मंगेशकर को गाड़ियों का बहुत शौक था. इनके पास शेव्रले से लेकर मर्सिडीज, ब्यूइक और क्राइस्लर जैसी गाड़ियां हैं. दिवंगत फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने लता मंगेशकर को मर्सिडीज गाड़ी गिफ्ट की थी, जब उनका गाना 'वीर जारा' रिलीज हुआ था.
साल 2001 में लता मंगेशकर को भारत रत्न से नवाजा गया. एम एस सुब्बुलक्ष्मी के बाद लता मंगेशकर दूसरी वोकलिस्ट बनीं, जिन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया.
साल 2007 में सिंगर को फ्रांस की सरकार ने Officer of the Legion of Honour अवॉर्ड से नवाजा. रिपोर्ट्स की मानें तो लता मंगेशकर 36 रीजनल इंडियन भाषाओं और विदेशी भाषाओं में गाने गा चुकी हैं.
लता मंगेशकर घर-घर में साल 1949 में पहचानी गईं. 'आएगा आनेवाला' गाना लता का पहला हिट गाना रहा. इस गाने को म्यूजिक डायरेक्टर खेमचंद प्रकाश ने कंपोज किया था.
इसके बाद लता मंगेशकर ने कई इंडस्ट्री के कई दिग्गज म्यूजिक कंपोजर्स संग काम किया, जिसमें शंकर जयकिशन, नौशाद अली, ओपी नय्यर, एस डी बरमन, आर डी बरमन, अमरनाथ और हुसनलाल-भगतराम शामिल रहे.