भारतीय सिनेमा की सबसे महान गायिका और म्यूजिक जगत की Nightingale कहीं जाने वालीं लता मंगेशकर को आखिर कौन नहीं जानता. एक जमाने में बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में लता राज किया करती थीं. उस समय कोई ही ऐसी फिल्म होती थी जिसमें लता मंगेशकर गाना ना गाए. 13 साल की उम्र में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत करने वाली लता दीदी के लिए संगीत जगत की बुलंदियों को छूना आसान नहीं था. उन्हें इस छोटी उम्र में अपने परिवार को भी पालना था.
लता मंगेशकर अपने परिवार में सबसे बड़ी थीं. ऐसे में छोटी उम्र में ही उनके सिर पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई थी. हम आपको बताते हैं उनके परिवार के बारे में.
लता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर 1929 को हुआ था. उनके पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर थे. लता की मां का नाम शेवंती था. पंडित दीनानाथ क्लासिकल सिंगर और थिएटर एक्टर हुआ करते थे. उनके काम के चर्चे दूर-दूर तक थे. लता के पिता गोवा के मंगेशी में हुआ था. इसी से उन्होंने अपने सरनेम मंगेशकर को लगाना शुरू किया था.
लता मंगेशकर के जन्म के बाद उनका नाम हेमा रखा गया था. बाद में उनके पिता के नाटक भवबंधन के किरदार लतिका के नाम से प्रेरित होकर उनका नाम बदलकर लता कर दिया गया. पंडित दीनानाथ के 5 बच्चे हुए थे. इनमें लता मंगेशकर सबसे बड़ी थीं. उनके बाद बहन मीना मंगेशकर, आशा मंगेशकर, उषा मंगेशकर और आखिर में भाई हृदयनाथ मंगेशकर हैं.
लता मंगेशकर के साथ-साथ उनके सभी बहन-भाई भी जाने-माने सिंगर और म्यूजिशियन हैं. लता को उनके पिता ने संगीत की शिक्षा दी थी. उन्होंने पांच साल की उम्र में पिता के म्यूजिकल प्ले में काम करना शुरू किया था. लता अक्सर अपनी छोटी बहन को लेकर स्कूल जाया करती थीं, लेकिन उन्हें इसकी वजह से स्कूल छोड़ना पड़ा था.
13 साल की उम्र में लता मंगेशकर के पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर का देहांत हो गया था. उन्हें दिल की बीमारी थी. पिता के जाने के बाद विनायक दामोदर कर्नाटकी ने लता के परिवार का ख्याल रखा था. वह मंगेशकर परिवार के करीबी दोस्त थे. मास्टर विनायक ने ही लता के सिंगिंग और एक्टिंग करियर को शुरू करने मदद की थी.
लता मंगेशकर ने छोटी उम्र में ही बहन-भाई और परिवार का ध्यान रखना शुरू कर दिया था. उन्होंने अपने जीवन में शादी नहीं की. लेकिन उनके भाई-बहन ने अपने करियर के साथ-साथ घर भी बसाए. लता की बहन आशा भोसले भी हिंदी सिनेमा की सबसे मशहूर सिंगर्स में से एक हैं. 16 साल की उम्र में आशा ने गणपतराव भोसले से शादी की थी. इस शादी से उन्हें तीन बच्चे - हेमंत, वर्षा, आनंद हुए थे.
लता मंगेशकर की दूसरे नंबर की बहन उषा मंगेशकर भी सिंगर हैं. उन्होंने आने करियर में हिंदी, मराठी, बंगाली, नेपाली, भोजपुरी और गुजरती में गाने गाए. उषा ने भी बड़ी बहन लता की तरह कभी शादी नहीं की.
लता की छोटी बहन मीना की शादी मिस्टर खड़ीकर से हुई थी. उनका एक बेटा है, जिसका नाम योगेश खड़ीकर है. लता के भाई हृदयनाथ मंगेशकर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हैं. उन्होंने मराठी कॉमेडियन दामुअन्ना मालवंकर की बेटी भारती मालवंकर से शादी की थी. इस शादी से उन्हें दो बेटे आदित्यनाथ और बाजिनाथ और एक बेटी राधा हुई.
लता मंगेशकर का रिश्ता एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और उनके परिवार से भी है. श्रद्धा, लता की परपोती हैं. श्रद्धा के नाना पंधारीनाथ कोल्हापुरे, लता के पिता पंडित दीनानाथ के भांजे थे. श्रद्धा की मां शिवांगी कपूर और मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे, लता मंगेशकर की भतीजी हैं.