scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रणवीर सिंह की 83 ही नहीं, Box Office पर बुरी तरह पिटी हैं ये स्पोर्ट्स ड्रामा

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण
  • 1/9

साल 2021 की मचअवेटेड फिल्मों में शुमार फिल्म 83 की बॉक्स ऑफिस पर हालत इतना खस्ता होगी, किसी ने भी नहीं सोचा था. फिल्म को सिनेमाहॉल में दर्शक नहीं मिल रहे. उम्दा मूवी होने के बावजूद 83 कमर्शियल हिट नहीं बन पाई. हालांकि कमाई में ब्रेक लगने की अहम वजह ओमिक्रॉन भी है. 83 के लिए उसकी लागत वसूलना भी मुश्किल हो रहा है. 

रणवीर सिंह
  • 2/9

दमदार एक्टिंग, स्क्रिप्ट, डायरेक्शन के बाद भी जब कोई मूवी ना चल पाए, तो कोई क्या ही कह सकता है. स्पोर्ट्स ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर अक्सर धमाल मचाती हैं, पर 83 के साथ वो सीन नहीं बन सका. वैसे जरूरी नहीं हर स्पोर्ट्स ड्रामा गदर मचाती आई हो. बॉलीवुड की कई ऐसी स्पोर्ट्स ड्रामा भी हैं जो बुरी तरह पिटीं. इस रिपोर्ट में जानते हैं उन फिल्मों के बारे में.
 

स्टम्पड
  • 3/9

-स्टम्पड
2003 में आई फिल्म स्टम्पड (Stumped) को रवीना टंडन ने प्रोड्यूस किया था. प्रोडक्शन डेब्यू के साथ साथ रवीना ने इसमें काम भी किया. सलमान खान और सचिन तेंदुलकर जैसे सितारों में मूवी में कैमियो किया. बावजूद इसके ये फिल्म धमाल नहीं मचा पाई.

Advertisement
पटियाला हाउस
  • 4/9

पटियाला हाउस
अक्षय कुमार और ऋषि कपूर स्टारर ये स्पोर्ट्स ड्रामा के साथ इमोशंस पर भी बेस्ड थी. मूवी को मिक्स्ड रिव्यू मिले थे. मूवी बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की बाकी फिल्मों की तरह धमाल नहीं मचा पाई थी. फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम कलेक्शन 31.16 करोड़ था.

अव्वल नंबर
  • 5/9

अव्वल नंबर
1990 में आई स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा अव्वल नंबर में आमिर खान, आदित्य पंचोली लीड रोल में थे. मूवी को देव आनंद ने डायरेक्ट किया था. मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की ये मूवी चल नहीं पाई थी.

गोल
  • 6/9

गोल

फुटबॉल पर बेस्ड फिल्म गोल बुरी तरह पिटी थी. मूवी में जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु, बोमन ईरानी, अरशद वारसी लीड रोल में थे. कमजोर कहानी और ढीली एक्टिंग को ये फिल्म ले डूबी. 
 

हैट्रिक
  • 7/9

-हैट्रिक

2007 में आई मिलन लुथरिया की फिल्म हैट्रिक बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी भी नहीं मार पाई थी. रिमी सेन, कुणाल कपूर, नाना पाटेकर, परेशा रावल की ये फिल्म क्रिकेट ड्रामा थी. मूवी 4.81cr लाइफटाइम कलेक्शन के साथ सुपर फ्लॉप रही.

साला खड़ूस
  • 8/9

साला खड़ूस
ऋतिका सिंह और आर माधवन स्टारर फिल्म साला खड़ूस को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन इसके बॉक्स ऑफिस नंबर्स खास नहीं रहे थे. बॉक्सिंग पर बेस्ड ये फिल्म पिट गई थी. इसका लाइफटाइम कलेक्शन 14.79 करोड़ रहा.

विक्ट्री
  • 9/9

विक्ट्री
एक्टर हरमन बावेजा की फिल्म विक्ट्री सुपर फ्लॉप रही थी. इसमें हरमन बावेजा के साथ अमृता राव भी नजर आई थीं. ये हरमना बावेजा की दूसरी फिल्म थी. हरमन की फिल्मों की तरह उनका करियर भी फ्लॉप रहा है.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement