एक्ट्रेस लीजा हेडन ग्लैमर की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. उनके फोटोशूट्स तो आप हमेशा से देखते आए होंगे. इनदिनों एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ के एक प्लेजेंट फेज से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस तीसरी बार मां बनने जा रही हैं. इस बात को लेकर वे बहुत खुश हैं.
एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर बेबी बंप की फोटोज शेयर कर रही हैं और फैंस संग इस दौरान के अपने अनुभवों को भी साझा कर रही है. लीजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रेग्नेंसी को लेकर अपनी ड्यू डेट भी डिस्क्लोज कर दी है.
लीजा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे जल्द ही मां बनने जा रही हैं. उनकी डिलीवरी 22 जून को होने की संभावना है. एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं.
लीजा से ज्यादा तो एक्साइटेड उनके दोनों बेटे नजर आ रहे हैं. लिसा ने कहा कि जब उनका दूसरा बेटा हुआ था तो उनके पहले बेटे को बहुत जलन होती थी क्योंकि सब उससे प्यार करते थे. मगर अब जब लीजा एक नन्ही परी का स्वागत करने की तैयारी में हैं तो उनके दोनों बेटों की खुशी का भी ठिकाना नहीं है.
बता दें कि लीजा हेडन ने साल 2016 में डिनो ललवानी से शादी की थी. साल 2017 में उन्होंने पहले बेटे को जन्म दिया और उसका नाम जैक रखा. फिर फरवरी 2020 को एक्ट्रेस ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया.
इसके अलावा 8 मार्च, 2021 को एक्ट्रेस ने इस बात का ऐलान किया कि वे तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं और एक लड़की एक्सपेक्ट कर रही हैं. फैंस भी अब तो ये खुशखबरी सुनने के लिए बेसब्र हो चुके हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो लीजा हेडन पिछली बार साल 2016 में फिल्म ए दिल है मुश्किल में नजर आई थीं. फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया था और इसमें रणबीर कपूर-अनुष्का शर्मा नजर आए थे.