scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

फिल्मों में फ्लॉप, फैशन में सुपरहिट लीजा हेडन, सोशल मीडिया पर वायरल रहता है ग्लैमरस अंदाज

लीजा हेडन
  • 1/10

एक्ट्रेस लीजा हेडन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में शुमार हैं जो अपनी फिल्मों को लेकर कम बल्कि फैशन स्टेटमेंट को लेकर ज्यादा सुर्खियों में छाई रहती हैं. लीजा का फिल्मों में तो खास करियर बना नहीं. वे साइड हीरोइन और कैमियो रोल में नजर आईं. लेकिन फैशन के मामले में उनका कोई सानी नहीं. लीजा अपनी ग्लैमरस फोटोज के चलते सोशल मीडिया सेंसेशन बनी रहती हैं.
 

लीजा हेडन
  • 2/10

17 जून को लीजा हेडन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उनके लिए ये बर्थडे इसलिए भी खास है क्योंकि वे तीसरी बार मां बनने जा रही हैं. लीजा सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए गॉर्जियस तस्वीरें शेयर करती हैं. लीजा की ये तस्वीरें बताती हैं कि प्रेग्नेंसी में भी वे कितनी फिट हैं.

लीजा हेडन
  • 3/10

लीजा हेडन फैशनिस्टा होने के साथ साथ फिटनेस फ्रीक भी हैं. उनकी टोन्ड और फिट बॉडी इसका सबूत भी देती हैं. लीजा के सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होते हैं. एक्ट्रेस इंस्टा पर बिकिनी फोटोज से लेकर फैमिली फोटोज तक शेयर करती हैं.
 

Advertisement
लीजा हेडन
  • 4/10

लीजा हेडन ने प्रेग्नेंसी को भी स्टाइलिश बना दिया है. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने कई मैगजींस के लिए फोटोशूट किए हैं. लीजा की इन तस्वीरों में उनका प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आता है. लीजा को सुपरमॉम के साथ साथ स्टाइलिश मॉम कहना गलत नहीं होगा.

लीजा हेडन
  • 5/10

लीजा का असली नाम Elisabeth Marie Haydon है. एक्ट्रेस होने के साथ साथ लीजा टीवी प्रेजेंटर, मॉडल भी रही हैं. लीजा ने साल 2010 में आई फिल्म आयशा से डेब्यू किया था. इसके बाद वे कंगना की फिल्म क्वीन में दिखी. इस मूवी में उनके काम को सराहा गया.

लीजा हेडन
  • 6/10


इसके बाद लीजा हाउसउफुल 3, राशक्लस, द शौकीन्स, ऐ दिल है मुश्किल फिल्म में छोटे से रोल में दिखी थीं. लीजा ने तेलुगू मूवी में भी कैमियो किया है. लीजा को साइड रोल्स ही मिले हैं. हालांकि इनमें भी वे अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कहीं ना कहीं कामयाब रही हैं. 

लीजा हेडन
  • 7/10

2010 में लीजा ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. उन्हें फिल्मी मंच पर खास सफलता नहीं मिली. लीजा कई टीवी शोज जज और होस्ट कर चुकी हैं. लीजा इन दिनों अपनी फैमिली लाइफ को एंजॉय कर रही  हैं. लीजा वेब सीरीद द ट्रिप में अहम रोल निभा रही हैं.

लीजा हेडन
  • 8/10

लीजा के पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2016 में एक्ट्रेस ने डिनो ललवानी से शादी की थी. उनके दो बेटे हैं. लीजा अब तीसरी बार मां बनने जा रही हैं. लीजा इन दिनों सोशल मीडिया पर बेबी बंप संग फोटोशूट कराती नजर आती हैं. 

लीजा हेडन
  • 9/10

लीजा एक बेहतरीन डांसर भी हैं. वे भरटनाट्यम की ट्रेंड डांसर हैं. लीजा 18 साल की उम्र में योगा टीचर बनना चाहती थीं. लेकिन उन्होंने बड़ी होने के बाद मॉडलिंग में हाथ आजमाया. उन्होंने पहला एड स्ट्रेच मार्क्स का किया था. वे कई फैशन शोज में रैंप वॉक कर चुकी हैं. लीजा किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल रह चुकी हैं.

Advertisement
लीजा हेडन
  • 10/10

PHOTOS: LISA HAYDON INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement