scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अक्षय, आलिया, विकी, कटरीना... जानें- अब तक कितने बॉलीवुड स्टार ने जीती कोरोना से जंग

विक्की कौशल 
  • 1/11

देशभर में कोरोना के हालात से सभी रुबरू हैं. महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश में तहलका मचा दिया है. ऐसे में साधारण व्यक्ति हो या फिर बॉलीवुड सेलेब हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है. इंडस्ट्री के कई सितारें इसके चपेट में आकर कोरोना को मात दे चुके हैं. इस लिस्ट में विक्की कौशल, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, सोनू सूद, मिलिंद सोमन और अन्य अन्य सेलेब शामिल हैं. 

विक्की कौशल 
एक्टर विक्की कौशल ने कोरोना से मुक्त होने की खबर सोशल मीडिया पर पिक्चर शेयर कर दी थी. उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, "निगेटिव" विक्की अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं. आपको बता दें जब से विक्की कौशल की रिपोर्ट निगेटिव आई है तब से उनके फैंस काफी खुश हैं. 

रणबीर कपूर 
  • 2/11

रणबीर कपूर 
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर सभी के चहेते हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके फैंस काफी मायूस थे, लेकिन जब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई तब सभी फैंस के चेहरे पर खुशी आ गई. एक्टर के कोरोना से मुक्त होने की जानकारी दिग्गज एक्टर रणधीर कपूर ने दी थी. उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा,"रणबीर अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं. वह अब ठीक है. मैं उसे मिल चुका हूं."

आलिया भट्ट 
  • 3/11

आलिया भट्ट 
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी कोरोना की चपेट में आ गई थीं, लेकिन उन्होंने कोरोना से जंग जीत ली. एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी फोटो शेयर कर दी थी. तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "बस यही एक समय है जब निगेट‍िव होना अच्छी बात है" मालूम हो कि आल‍िया ने 1 अप्रैल को अपने कोरोना पॉज‍िट‍िव होने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी. 

Advertisement
मिलिंद सोमन 
  • 4/11

मिलिंद सोमन 
एक्टर मिलिंद सोमन भी पिछले दिनों कोरोना की चपेट में आ गए थे. जैसे ही मिलिंद कोविड 19 पॉजिटिव हुए थे, तो उन्होंने तुरंत अपने फैंस को यह जानकारी दी और खुद को क्वारनटीन कर लिया था. लेकिन कुछ समय बाद मिलिंद ने फैंस को यह जानकारी दी थी कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. एक्टर मिलिंद ने पत्नी अंकिता संग तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी. फोटो को शेयर करते हुए मिलिंद ने पत्नी अंकिता का भी धन्यवाद किया. 

कटरीना कैफ 
  • 5/11

कटरीना कैफ 
विक्की कौशल के बाद कटरीना ने कोरोना निगेटिव होने की खबर शेयर की थी. कटरीना ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा था, "निगेट‍िव, सभी लोगों को धन्यवाद जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की, ये मेरे लिए प्यार से भरा था.' इस कैप्शन के साथ उन्होंने यलो हार्ट और सनशाइन इमोट‍िकॉन्स भी शेयर किए हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

सोनू सूद 
  • 6/11

सोनू सूद 
सोनू सूद ने खुद की फोटो शेयर करते हुए खुद को कोरोना निगेटिव बताया था. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी. फोटो को शेयर करते हुए सोनू ने लिखा, "मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोविड की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने सावधानी के साथ खुद को क्वारनटीन कर लिया है और अपना ख्याल रख रहा हूं. लेकिन चिंता मत लीजिए इससे मुझे आपको मदद करने के लिए और समय मिल गया है. याद रखिए मैं हमेशा आपके साथ हूं".

 

अक्षय कुमार 
  • 7/11

अक्षय कुमार 
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके कुछ समय बाद उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने उनके कोरोना निगेटिव होने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी. ट्व‍िंकल ने कार्टून पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, "स्वस्थ और सुरक्ष‍ित...वापस उन्हें अपने आसपास देखकर अच्छा लग रहा है". इसी के साथ उन्होंने #alliswell यानी सब ठीक है का टैग भी दिया था.

भूमि पेडनेकर 
  • 8/11

भूमि पेडनेकर 
अपने कोरोना निगेटिव होने की खबर भूमि ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, "मैं निगेटिव हो गई हूं. मगर लाइफ के बारे में अब पहले से ज्यादा पॉजिटिव भी हो गई हूं. #NoCorona #HealthyAndWise #IsolationOver."

कार्तिक आर्यन 
  • 9/11

कार्तिक आर्यन 
एक्टर कार्तिक आर्यन पिछले दिनों कोरोना की चपेट में आ गए थे. जैसे ही कार्तिक कोविड 19 पॉजिटिव हुए थे तो उन्होंने तुरंत इस बात की जानकारी सभी के साथ साझा की थी, लेकिन जब कार्तिक कोरोना से मुक्त हुए तब उन्होंने एक पिक्चर शेयर करते हुए फनी कैप्शन में लिखा, "निगेटिव....14 दिन का वनवास खत्म...काम पर वापस"

Advertisement
गोविंदा
  • 10/11

गोविंदा
अभिनेता गोविंदा सोशल मीडिया पर एक बूमरैंग वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी कि उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है. गोविंदा ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "अपुन आ गयेला है. #testednegative".

रणबीर कपूर
  • 11/11

picture credit: इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement