बॉलीवुड फिल्मों में जितना अहम किरदार एक हीरो का होता है उतना ही विलेन का भी होता है. बॉलीवुड के विलेन की बेटियों की बात करें तो वे काफी खूबसूरत और गॉर्जियस हैं. इस लिस्ट में शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर, डेनी की बेटी पेमा और प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां और अन्य शामिल हैं. आइए जानते हैं मशहूर विलेन की खूबसूरत बेटियों के बारे में.
प्रेम चोपड़ा
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और विलेन प्रेम चोपड़ा जाने माने एक्टर में से हैं. उनकी तीन बेटियां हैं. सबसे छोटी बेटी प्रेरणा हैं जिनके पति एक्टर शरमन जोशी हैं. उनकी दूसरी बेटी पुनीता हैं जिन्होंने एक्टर विकास भल्ला से शादी की. वहीं उनकी तीसरी बेटी की बात करें तो वो रुकिता हैं जिनकी शादी डिज़ाइनर राहुल नंदा ने हुई है.
picture credit:@premchopra
शक्ति कपूर
शक्ति कपूर बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं. उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. शक्ति की एक बेटी हैं श्रद्धा कपूर. श्रद्धा कपूर आज की मशहूर एक्ट्रेस में से हैं. श्रद्धा अक्सर परिवार संग वेकेशन पर जाती रहती हैं. वे अपने हॉलिडे से काफी फोटोज भी शेयर करती हैं.
रंजीत
सुपर विलेन रंजीत की एक बेटी हैं. दिव्यांका बेदी वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. दिव्यांका अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. वे अपने पापा रंजीत के साथ भी फोटोज शेयर करती रहती हैं. बता दें दिव्यांका पेशे से ज्वैलरी डिजाइनर हैं.
picture credit:@gigi_b.e
किरण कुमार
किरण कुमार की शादी सुषमा वर्मा से हुई है जिसके बाद उन्होंने एक बेटी सृष्टि कुमार और बेटे शौर्य कुमार का स्वागत किया. बता दें किरण कुमार के पिता भी मशहूर विलेन रह चुके हैं.
picture credit:@kirankumar
डैनी
डैनी का एक बेटा रिंजिंग और एक बेटी पेमा है. आपको बता दें उनका बेटा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं, लेकिन उनकी बेटी फिल्मी दुनिया से काफी दूर हैं. घातक जैसी फिल्मों में जबरदस्त विलेन की भूमिका निभाने वाले डैनी नॉर्थ ईस्ट से हैं.
picture credit:@dannydenzongpa
कुलभूषण खरबंदा
मिर्जापुर के विलेन कुलभूषण खरबंदा की एक बेटी हैं जिनका नाम है श्रुति. आपको बता दें उनकी बेटी पेशे से ज्वैलरी डिजाइनर हैं. कुलभूषण अक्सर अपने परिवार संग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
picture credit:@kulbhushan.kharbanda
आदित्य पंचोली
आदित्य पंचोली और मशहूर एक्ट्रेस जरीना वहाब से शादी रचाई, आदित्य की एक बेटी हैं सना पंचोली. आदित्य अपनी बेटी संग अक्सर फोटोज शेयर करते रहते हैं.
picture credit:@adityapancholi