scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Sushmita Sen-Lalit Modi Family: ब्यूटीफुल हैं ललित मोदी की बेटी, कपल की फैमिली में कौन-कौन?

ललित मोदी-सुष्मिता सेन
  • 1/9

14 जुलाई को बॉलीवुड गलियारों से एक सरप्राइजिंग खबर सामने आई. मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन की लव लाइफ फिर से गुलजार होने की गुडन्यूज मिली. वे बिजनेसमैन ललित मोदी को डेट कर रही हैं. ललित मोदी ने जैसे ही अपनी स्वीटहार्ट सुष्मिता संग अपने रिश्तों को रिवील किया मानो सब कुछ ठहर सा गया. एक वक्त के लिए सभी सरप्राइज हो गए. कपल की लवी डवी तस्वीरों को देखने के बाद लोग WOW बोले बिना नहीं रह सके.
 

ललित मोदी-सुष्मिता सेन
  • 2/9

सुष्मिता सेन और ललित मोदी के अफेयर की बात जबसे सामने आई सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ही सर्च कर रहे हैं. ललित मोदी की शादी, सुष्मिता सेन के अफेयर्स के अलावा यूजर्स उनकी फैमिली के बारे में भी जानने को इच्छुक हैं. तो हमने सोचा आप गूगल करें इससे पहले हम ही आपको सुष्मिता और ललित मोदी के परिवार से मिला देते हैं.

सुष्मिता सेन
  • 3/9

सबसे पहले बात करते हैं सुष्मिता सेन के परिवार की. सुष्मिता सेन फैमिली को अपनी सबसे पहली प्राथमिकता मानती हैं. वे हर रिश्ते को शिद्दत से निभाती हैं. सुष्मिता अपने माता-पिता के काफी करीब हैं. सुष्मिता की मां खूबसूरती में उन्हें मात देती हैं. सुष्मिता बंगाली परिवार से हैं. उनके पिता शुबीर सेन पूर्व इंडियन एयरफोर्स विंग कमांडर रहे. एक्ट्रेस की मां शुभ्रा सेन ज्वैलरी डिजाइनर हैं. दुबई में उनका ज्वैलरी स्टोर है.

Advertisement
सुष्मिता सेन
  • 4/9

सुष्मिता के भाई राजीव सेन पेशे से मॉडल और एक्टर हैं. भाई-बहन के बीच शानदार बॉन्ड है. सुष्मिता के भाई की पत्नी चारु  असोपा हैं. इस शादी से राजीव की एक बेटी है जियाना. राजीव और चारु की शादी में तनाव चल रहा है. दोनों तलाक लेने वाले हैं. सुष्मिता की दो बेटियां (रेने, अलीशा) हैं. जिन्हें एक्ट्रेस ने गोद लिया है. वे उनकी सिंगल मदर हैं.

रोहमन-सुष्मिता सेन
  • 5/9

सुष्मिता के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का जिक्र हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे एक्ट्रेस के परिवार के काफी करीब हैं. रोहमन और सुष्मिता ब्रेकअप के बाद भी दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे. सुष्मिता के परिवार संग अक्सर रोहमन को देखा जाता है. रोहमन ने सुष्मिता के ललित मोदी संग अफेयर पर रिएक्ट करते हुए उनके खुश रहने की कामना की है.

ललित मोदी-मीनल
  • 6/9

ललित मोदी ने 1991 में मीनल मोदी से शादी की थी. दोनों के बीच अटूट प्यार था. साल 2018 में कैंसर से मीनल की मौत हो गई थी. अपनी पत्नी मीनल को ललित मोदी आज भी याद करते हैं. इस शादी से ललित मोदी के दो बच्चे हैं. रुचिर मोदी और आलिया मोदी.

ललित मोदी
  • 7/9

मीनल, ललित मोदी से 10 साल बड़ी थीं. मीनल, सुष्मिता और ललित की एक फोटो भी वायरल है जिसमें तीनों साथ बैठे दिखे. वे साथ में आईपीएल का मैच एंजॉय कर रहे थे. मीनल ललित मोदी की मां की दोस्त थीं. दोनों के एज गैप को देखते हुए परिवार शादी के लिए राजी नहीं था. बाद में किसी तरह से परिवार माना और दोनों की शादी हुई.
 

ललित मोदी
  • 8/9

अब बात करते हैं ललित मोदी के बच्चों की. इसी साल मई में ललित मोदी की बेटी आलिया की शादी हुई है. शादी की ड्रीमी तस्वीरें ललित मोदी ने अपने इंस्टा पर शेयर की थीं. आलिया को देख उनकी ब्यूटी पर कोई भी मर मिटेगा. आलिया अपनी मां की ही तरह बेहद खूबसूरत हैं. आलिया लंदन बेस्ड इंटीरियर डिजाइन और डिजाइन कंसलटेंसी कंपनी की फाउंडर हैं. 

ललित मोदी
  • 9/9

इस फोटो में आप ललित मोदी को उनके दामाद और बेटी संग देख सकते हैं. ललित मोदी अपने दोनों बच्चों से काफी प्यार करते हैं. वे बेटे रुचिर संग शानदार बॉन्ड साझा करते हैं. ललित मोदी के इंस्टा पर आपको उनके बच्चों संग कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement