नया वीकेंड आ चुका है और हम आप सभी के सामने फिल्मों और वेब सीरीज की नई लिस्ट लेकर हाजिर हो चुके हैं. इस हफ्ते आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' रिलीज हो गई है. इसमें वो खुशी कपूर संग नजर आ रहे हैं. इसके अलावा 'अदृश्यम' का सीजन 2 भी आ चुका है.
एजाज खान और पूजा गौर की वेब सीरीज 'अदृश्यम' का सीजन 2 रिलीज हो चुका है. स्पाई थ्रिलर ये वेब सीरीज आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.
खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा', फरवरी के महीने में थिएटर्स में रिलीज हुई थी. लेकिन ये कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. ओटीटी पर अब ये रिलीज हो चुकी है, इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
तमिल फिल्म 'टेस्ट' भी ओटीटी पर आ चुकी है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसमें आर माधवन और नयनतारा के साथ एक्टर सिद्धार्थ भी हैं. ये एक टीचर, साइंटिस्ट और नेशनल लेवल क्रिकेटर की कहानी है.
फेवरेट क्राइम इन्वेस्टिगेशन शो 'सीआईडी' एक बार फिर वापस आ गया है. शिवाजी साटम, दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव जैसे एक्टर्स वाली 'सीआईडी' हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे नेटफ्लिक्स पर नए एपिसोड लेकर आती है.
'क्राइम बीट' कहानी एक क्राइम जर्नलिस्ट की है जिसका नाम अभिषेक सिन्हा होता है. ये किरदार साकिब सलीम निभाते नजर आएंगे. ये एक ऐसे केस में फंस जाते हैं, जिसके बाद इनकी जिंदगी मुश्किल में पड़ जाती है. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं.
सोनी लिव पर आ रही फिल्म 'एजेंट' में डीनो मोरिया भी नजर आ रहे हैं. काफी सालों बाद ये स्क्रीन पर दिखने वाले हैं. 14 मार्च को ये वेब सीरीज रिलीज हो रही है. ये एक एक्शन पैक्ड स्पाई थ्रिलर फिल्म है.