scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

वो खानाबदोश सिंगर जिसने रखी इंडी-पॉप गानों की नींव, ऐसा रहा करियर

लकी अली
  • 1/8

लकी अली म्यूजिक इंडस्ट्री के वो सिंगर रहे हैं, जिन्हें शोहरत से नहीं बल्कि संगीत से प्यार रहा और इसी प्यार को उन्होंने अपने फैन्स तक पहुंचाया. आज भले ही कम लोग लकी अली को जानते हों लेकिन 90 के दशक के फैन्स जानते हैं कि आखिर लकी अली कौन हैं. 
 

लकी अली
  • 2/8

लकी अली का जन्म 19 सितम्बर 1958 को कानपुर में हुआ था. अली कमाल का सिंगिंग टैलेंट रखते थे, जिसका इस्तेमाल उन्होंने बॉलीवुड के मेनस्ट्रीम सिनेमा में करने के बजाए भारत में इंडी-पॉप गानों को गाकर किया. इतना ही नहीं भारत में इंडी-पॉप सिंगिंग की नींव भी लकी अली ने ही रखी थी. 
 

लकी अली
  • 3/8

ओ सनम, तेरी यादें, तेरे मेरे साथ, गोरी तेरी आंखें, तेरी याद जब आती है, ये जिंदगी जैसे बेहतरीन और सदाबहार गाने लकी अली ने हमें दिए हैं. इसके अलावा बॉलीवुड के कुछ जबरदस्त गाने जैसे हैरत, मटरगश्ती, सफरनामा संग अन्य भी लकी अली ने फैन्स को दिए. अली का जादू एक समय पर लोगों के सिर चढ़कर बोलता था और आज भी उन्हें गाता हुआ सुनकर फैन्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हाल ही में वायरल हुआ लकी अली का वीडियो इस बात का सबूत है.

Advertisement
लकी अली
  • 4/8

लकी अली का सिंगिंग करियर जितना लीक से हटकर रहा है, उतना ही उनका अपने पिता संग रिश्ता अजब-गजब ही रहा है. लकी अली बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन महमूद के बेटे हैं. नौ बहन-भाईयों में लकी अली दूसरे नंबर पर हैं. उनकी मां महेलका, बॉलीवुड एक्ट्रेस मीना कुमारी की बहन थीं. 
 

लकी अली
  • 5/8

लकी अली ने बचपन से ही बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई की. जब लकी छोटे थे उस जमाने में महमूद बहुत बिजी एक्टर थे और अपने घरवालों को समय नहीं दे पाते थे. 4 साल की उम्र में जब लकी अली बोर्डिंग स्कूल से घर आए तो उन्हें एयरपोर्ट पर वेलकम करने पूरा परिवार आया. उस दौरान लकी अली ये नहीं पहचान पाए कि महमूद उनके पापा हैं. हालांकि वे महमूद को एक कॉमेडियन के तौर पर जानते थे. 


 

लकी अली
  • 6/8

लकी अली और उनके पिता महमूद के बीच के रिश्ते के बारे में तरह-तरह की बातें की जाती हैं. ऐसा माना जाता है कि दोनों का रिश्ता उतार-चढ़ाव से भरा रहा था. मगर इसमें कितनी सच्चाई है किसी को नहीं पता. मगर ये बात तो खुद लकी अली ने कबूली थी कि वे अधिकतर समय तक तो अपने पिता से दूर रहे थे.


 

लकी अली
  • 7/8

हालांकि लकी अली ने बॉलीवुड में अपना पहला गाना पिता महमूद की फिल्म 'दुश्मन दुनिया का' में गाया था. लकी अली को एक समय पर नशे की लत हुआ करती थी, जिसके चलते उनके पिता ने फिल्म 'दुश्मन दुनिया का' लिखी थी. इस फिल्म में अली के छोटे भाई मंजूर ने काम किया था. ये कहानी लकी नाम के शख्स की थी जो ड्रग्स की लत के चलते अपनी मां को मार देता है और फिर उसके पिता उसकी हत्या कर देते हैं. 


 

लकी अली
  • 8/8

पिता के साथ रिश्ते के अलावा लकी अली का वैवाहिक जीवन भी काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. लकी ने तीन शादी की थी, लेकिन तीनों नहीं चलीं. उनकी पहली पत्नी से उन्हें दो बच्चे हैं. उनकी दूसरी पत्नी इनाया से उन्हें दो बच्चे हैं और साल 2010 में अली ने ब्रिटिश मॉडल केट एलिजाबेथ हल्लाम से शादी की थी, जो 2017 में टूट गयी. केट संग लकी का एक बेटा है. 

Advertisement
Advertisement