scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'लूडो' फेम एक्ट्रेस पर्ल मैनी बनीं मां, बेटी संग शेयर की पहली तस्वीर

पर्ल मैनी पत‍ि श्रीनीश अरव‍िंंद
  • 1/8

लूडो फिल्म की एक्ट्रेस पर्ल मैनी ने बेटी को जन्म दिया है. पर्ल और उनके पति श्रीन‍ीश अरव‍िंद ने अपने पहले बच्चे के जन्म की खुशखबरी सोशल मीड‍िया के जर‍िए फैंस को दी. श्रीनीश ने शन‍िवार को फोटो शेयर कर फैंस को पर्ल की डिलीवरी की जानकारी दी थी. वहीं अब पर्ल ने बेटी संग अपनी पहली तस्वीर शेयर कर खुश‍ियों में सभी को शामिल किया है. 

पर्ल मैनी पत‍ि श्रीनीश अरव‍िंंद
  • 2/8

पर्ल ने बेटी के साथ अपनी मोनोक्रोम फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'बेटी हुई है...इस खूबसूरत पल को आप सभी के साथ बांटना चाहती थी. हमारी पहली फोटो साथ में. हम दोनों स्वस्थ और खुश हैं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pearle Maaney (@pearlemaany)

पर्ल मैनी
  • 3/8

'मिस्टर डैडी @srinish_aravind थोड़े थक गए हैं और नींद में हैं पर ठीक है. सभी ने मुझे बेबी की फोटो पोस्ट करने से मना किया था पर मुझे लगता है कि अपने पर‍िवार जो कि आपमें से हर एक व्यक्त‍ि हैं, के साथ तस्वीर शेयर करना तो बनता है. आपका आशीर्वाद चाह‍िए'. 

Advertisement
पर्ल मैनी पत‍ि श्रीनीश अरव‍िंंद
  • 4/8

पर्ल ने पोस्ट में ये भी बताया क‍ि उन्होंने अभी बच्चे का नाम नहीं रखा है. वे नाम सोच रहे हैं. वहीं श्रीनीश ने भी शन‍िवार को बेटी के जन्म के बाद ही ये खुशखबरी साझा की थी. उन्होंने लिखा था- 'हमें ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि भगवान ने हमें तोहफा भेजा है. बेटी हुई है...आप सभी की प्रार्थना और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद'.    

पर्ल मैनी
  • 5/8

पर्ल और श्रीनीश ने 2019 में शादी की थी. दोनों मलयालम बिग बॉस 2018 शो में बतौर कंटेस्टेंट मिले थे. यहीं से उनके प्यारी की कहानी शुरू हुई और बाद में दोनों ने सात फेरे ले लिए. 

पर्ल मैनी लूडो के को-स्टार्स के साथ
  • 6/8

पर्ल को पिछले साल नेटफ्ल‍िक्स पर र‍िलीज फिल्म लूडो में देखा गया था. फिल्म का फोकस चार लोगों की जिंदगी पर था, जिसमें एक कहानी की किरदार एक्ट्रेस पर्ल मैनी भी थीं. पर्ल ने रोह‍ित सराफ के अपोजिट काम किया था. 

पर्ल मैनी-रोह‍ित सराफ
  • 7/8

फिल्म में पर्ल ने शीजा थॉमस नाक की नर्स का कैरेक्टर प्ले किया था. अपनी पहली ह‍िंदी फिल्म में पर्ल ने बखूबी काम किया और दर्शकों के बीच पहचान बनाई. 
 

पर्ल मैनी-अभ‍िषेक बच्चन
  • 8/8

पर्ल साउथ की जानी-मानी हस्ती हैं. उन्होंने कई मलयालम फिल्मों में अभ‍िनय किया है. वे येस ज्यूकबॉक्स, टेस्ट ऑफ केरल, डांस रियलिटी शो GumOn D2, स‍िनेमा कंपनी जैसे शोज को होस्ट भी कर चुकी हैं.  

Photos: @pearlemanny_official 
 

Advertisement
Advertisement