हाल ही में एक्ट्रेस लवीना लोध ने बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट पर गंभीर आरोप लगाए. लवीना ने महेश भट्ट समेत उनके भाई मुकेश भट्ट पर आरोप लगाते हुए कहा था कि दोनों फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े डॉन हैं. दोनों भट्ट भाईयों की वजह से कई कलाकारों की जिंदगियां बर्बाद हो गई हैं. इसके बाद से ही लवीना चर्चा में हैं. आइए जानें कौन है लवीना लोध और महेश भट्ट से क्या है उनका कनेक्शन.
लवीना की शादी महेश भट्ट के भांजे सुमित सभरवाल से हुई थी. बात बनी नहीं और दोनों अलग हो गए. जारी किए गए वीडियो में सुमित पर भी आरोप लगाए हैं. लवीना ने कहा था कि सुमित फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स का कारोबार करते हैं. वह अमायरा दस्तूर, सपना पब्बी जैसी अभिनेत्रियों को ड्रग्स देते हैं. इसके साथ ही वह फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशकों को लड़कियों की तस्वीरें भी भेजते हैं. इसका मतलब वो लड़कियां भी सप्लाई करता था. इन सभी बातों की जानकारी महेश भट्ट को है.
बात करते हैं लवीना के फिल्मी करियर की. लवीना सबसे पहले रियलिटी शो 'सिने स्टार्स की खोज' में आईं थी. यहीं से शोबिज की दुनिया में उन्होंने कदम रखा. इस शो के बाद उन्हें अपना पहला प्रोजेक्ट मिला. उन्हें कन्नड़ फिल्म 'निर्दोषी' में रोल मिला.
लवीना ने तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने बॉलीवुड और जैज डांस में ट्रेनिंग ली है. चार साल पहले 2016 में लवीना स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक शॉर्ट फिल्म में नजर आईं थी. इस प्रोजेक्ट का नाम था 'हम में है दम'.
इसके बाद सोनी लिव के प्रोजेक्ट 'गर्ल ऑन हील्स' में उन्होंने काम किया. 2019 में लवीना वेब सीरीज 'हमसे ना हो पाएगा' में नजर आईं थी.
उन्होंने कई नामचीन ब्रांड्स के लिए काम किया है. डेनियल वेलिंगटन, शीन, रिलायन्स, स्टॉकबाय लव और एयरटेल जैसी कंपनीज के लिए वे एंडोर्समेंट कर चुकी हैं. उनका खुद का यूट्यूब चैनल 'लवीना लोध डायरीज' भी चलता है.
बात करें महेश भट्ट संग लवीना के विवाद की तो, लवीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें लवीना ने महेश और मुकेश भट्ट को इंडस्ट्री का सबसे बड़ा डॉन बताया. लवीना के इन आरोपों पर महेश भट्ट ने भी एक्शन लिया है. उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट में 1 करोड़ का मुकदमा किया है. साथ ही कोर्ट से एक एक्ट्रेस के खिलाफ निरोधक आदेश की भी मांग की है ताकि वे झूठे, अपमानजनक और निंदनीय आरोप डायरेक्टर पर ना लगा सकें. इस केस की सुनवाई 16 नवंबर को होगी.