एक्ट्रेस सोहा अली खान और कुणाल खेमू बेटी संग इन दिनों वेकेशन पर पैतृक पटौदी पैलेस गए हुए हैं. तीनों एक-दूसरे संग क्वालिटी टाइम बिताते दिखाई दे रहे हैं, जिसकी जानकारी सोहा अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए दी हैं.
तस्वीरों में देखा जा सकता है ये पैतृक पटौदी पैलेस काफी खूबसूरत है. इस फोटो में पापा कुणाल और बेटी इनाया एक दूसरे के साथ स्विमिंग पूल में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें ये पूल पटौदी पैलेस के अंदर ही मौजूद है.
ये तस्वीर कुणाल ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर शेयर की है, जहां वे बेटी इनाया संग स्विमिंग पूल के किनारे बैठे नजर आ रहे हैं. साथ ही तस्वीर में यह भी देखा जा सकता है कि पापा के साथ बैठी हुईं इनाया भी काफी खुश दिखाई दे रही हैं.
ये तस्वीर आलिशान पटौदी पैलेस के आंगन की है, जहां सोहा अपने सुबह का वक्त पति कुणाल के साथ बिता रही हैं. आंगन कि बात करें तो खूब सारे पेड़-पौधे हैं और हरियाली नजर आ रही है.
ये तस्वीर भी सुबह के वक्त की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि शहर से बिलकुल दूर नैचुरल माहौल को नन्हीं इनाया जमकर एन्जॉय कर रही हैं. वे अपनी मम्मी संग पटौदी पैलेस के गार्डन में एक्सरसाइज करते दिखाई दे रही हैं.
सोहा द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वह अपनी मां के साथ वक्त बिताती नजर आ रही हैं. सोहा और इनाया एक खेत में हैं और तस्वीर में दोनों खेत के बीच में एक डॉगी के साथ खेलती दिख रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा, "खेत पर एक दिन."
सोहा और इनाया की ये तस्वीर बेहद ही क्यूट है, जिसमें वे दोनों बकरी के बच्चे को प्यार करती दिख रही हैं. तस्वीर के बैकग्राउंड कि बात की जाए तो पटौदी पैलेस में काफी नैचुरल माहौल देखा जा सकता है.
इसी महीने में कुछ समय पहले सोहा ने एक तस्वीर साझा की थी, जहां उनकी मां शर्मिला टैगोर और बेटी इनाया एक दूसरे के साथ वक्त बिताते नजर आ रहे थे. तस्वीर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनाया अपनी नानी संग स्टोरी टाइम को एन्जॉय करती दिख रही हैं.
पैतृक पटौदी पैलेस के इंटीरियर कि बात करें तो पैलेस की तरह ही इंटीरियर भी काफी क्लासिक और विंटेज लुक द्वारा प्रेरित है. तस्वीर में देखा जा सकता है कुणाल के पास लैंप, दीवार पर पुरानी तरीके की पेंटिंग और सोफे सेट के साथ टेबल इंटीरियर को शानदार लुक दे रहा है.
सोहा अली खान की ये वीडियो भी पटौदी पैलेस की है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में देखा जा सकता है कि कमरे का लुक भी काफी पुराना है, जिसमें आप बेडरूम में डिम लाइट्स के साथ एक खूबसूरत तस्वीर भी देख सकते हैं.