scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'मैडम चीफ मिनिस्टर' ट्रेलर पर हंगामा, क्या बसपा प्रमुख मायावती की जिंदगी से प्रेरित है कहानी?

ऋचा
  • 1/8

ऋचा चड्ढा की अपकमिंग फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फैन्स का भी बढ़िया रिएक्शन देखने को मिला है. ऋचा की एक्टिंग से लेकर फिल्म की कहानी तक, हर पहलू पर काफी चर्चा हो रही है.
 

मायावती
  • 2/8

लेकिन मैडम चीफ मिनिस्टर के साथ एक ऐसा विवाद भी जुड़ गया है जिस वजह से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि मैडम चीफ मिनिस्टर बसपा प्रमुख मायावती की जिंदगी से प्रेरित है.
 

सौरभ शुक्ला
  • 3/8

वहीं सौरभ शुक्ला के किरदार को काशीराम से प्रेरित बता दिया गया है. ट्रेलर में जिस तरह से कहानी को आगे बढ़ाया गया है, वो देख भी कहा जा रहा है कि ये फिल्म मायावती के राजनीतिक करियर से जुड़ी हुई है. फिर चाहे एक्ट्रेस का हेयरकट हो या फिर उनका बाबा अंबेडकर की मूर्ति के पास खड़ा होना.

 

Advertisement
ऋचा
  • 4/8

फिल्म में दिख रहीं इन समानताओं से कुछ कार्यकर्ता नाराज नजर आ रहे हैं. दोनों बसपा और सपा कार्यकर्ता फिल्म का विरोध करने की तैयारी कर रहे हैं. एक तरफ बसपा को लग रहा है कि फिल्म में कई तथ्य ठीक नहीं हैं, तो वहीं सपा कार्यकर्ता तर्क दे रहे हैं कि यादवों की छवि धूमिल करने का प्रयास है. इन विवादों की वजह से भी मैडम चीफ मिनिस्टर सुर्खियों में है.

ऋचा
  • 5/8

कार्यकर्ताओं के अलावा सोशल मीडिया पर भी मैडम चीफ मिनिस्टर के ट्रेलर पर बवाल देखने को मिल रहा है. कहा जा रहा है कि अगर कहानी दलित नेता के बारे में है तो कलाकार भी उन्हीं के समुदाय से होना चाहिए.

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में मेकर्स ने साफ कर दिया है कि मैडम चीफ मिनिस्टर एक काल्पनिक कहानी है, इसका किसी भी व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है.

ऋचा
  • 6/8

वहीं मेकर्स की तरफ से इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि अगर वे किसी की बायोपिक बनाते या फिर किसी घटना से प्रेरित होकर कहानी लिखते तो बकायदा राइट्स खरीदे जाते. वैसे ऋचा चड्ढा ने भी सोशल मीडिया पर ये साफ कर दिया है कि उनकी फिल्म किसी भी नेता से प्रेरित नहीं है.

ऋचा
  • 7/8

मालूम हो कि मैडम चीफ मिनिस्टर का डायरेक्शन सुभाष कपूर कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले जॉली एलएलबी जैसी बेहतरीन फिल्म का निर्देशन किया है. 

ऋचा
  • 8/8


मैडम चीफ मिनिस्टर को 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म में ऋचा और सौरभ के अलावा मानव कौल भी अहम भूमिका में दिखने वाले हैं.

Photo Credit- Youtube Grab

Advertisement
Advertisement