scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

करण जौहर पर भड़के मधुर भंडारकर, फिल्म टाइटल चुराने का लगाया आरोप

करण जौहर
  • 1/8

फिल्म डायरेक्टर करण जौहर का विवादों में फंसे रहने का दौर जारी है. नेपोटिज्म विवाद से उनका पीछा अभी छूटा ही था कि अब उन पर टाइटल हड़पने जैसा गंभीर आरोप लगा दिया गया है.

Fabulous Lives of Bollywood Wives
  • 2/8

डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर अपने एक ट्वीट के जरिए सनसनी पैदा कर दी है. उन्होंने करण जौहर पर उनकी एक अपकमिंग फिल्म का टाइटल चुराने का आरोप लगा दिया है.

Fabulous Lives of Bollywood Wives
  • 3/8

दरअसल करण जौहर की वेब सीरीज Fabulous Lives of Bollywood Wives रिलीज होने जा रही है. सीरीज  का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. लेकिन मधुर की माने तो बॉलीवुड वाइफ्स उनके एक अपकमिंग प्रोजेक्ट का नाम है.

Advertisement
मधुर भंडारकर
  • 4/8

ऐसे में मधुर को लगने लगा है कि अगर करण की ये सीरीज रिलीज हो गई तो उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त की है.

मधुर भंडारकर
  • 5/8

ट्वीट में मधुर ने लिखा है- करण जौहर और अपूर्वा मेहता ने मुझसे पूछा था कि अगर वे अपनी सीरीज का नाम बॉलीवुड वाइफ्स रख सकते हैं. मैंने उन्हें मना कर दिया था कि क्योंकि मेरा एक प्रोजेक्ट इसी नाम से रिलीज होने वाला था.

मधुर भंडारकर
  • 6/8

मधुर ने आगे लिखा है- अपनी सीरीज का नाम Fabulous Lives of Bollywood Wives रख उन्होंने गलत काम किया है. मेरे प्रोजेक्ट को नुकसान मत पहुचाएंं. मेरी अपील है कि आप अपनी सीरीज का नाम बदल लें.

 

करण जौहर
  • 7/8

मधुर भंडारकर का ये ट्वीट वायरल हो चुका है. करण जौहर जैसे बड़े निर्माता पर इतना गंभीर आरोप लगाना सभी को हैरान कर रहा है. खुद करण ने अभी तक इस पर रिएक्ट नहीं किया है.

करण जौहर
  • 8/8

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से करण जौहर की जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं. कभी उन पर नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगता है तो कभी वे ड्रग्स विवाद में फंस जाते हैं. अब मधुर भंडारकर ने भी उन्हें अलग ही मुसीबत में डाल दिया है.

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement