सोशल मीडिया की दुनिया में कब कौन सा ट्वीट वायरल हो जाए और कब किसी अफवाह को सच मान लिया जाए, ये बता पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. अब एक्टर आर माधवन के साथ भी कुछ ऐसा ही गया है.
कुछ समय से सोशल मीडिया पर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं आर माधवन, बिजनसमैन रतन टाटा की बायोपिक में काम करने जा रहे हैं. वे रतन टाटा के रोल में नजर आने वाले हैं.
सोशल मीडिया पर उनका एक पोस्टर भी काफी वायरल हो रहा था. उस पोस्टर में रतन टाटा के नाम के नीचे माधवन की फोटो लगा रखी है. उसी पोस्टर को देख एक फैन ने भी सवाल पूछ लिया है.
सवाल है- क्या ये सच है कि आप रतन टाटा की बायोपिक में लीड रोल प्ले करने जा रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो ये कई लोगों के लिए प्रेरणा बन जाएगा. फैन के इस सवाल पर खुद माधवन ने जवाब दे दिया है.
@ActorMadhavan Is this true that You are gonna play a lead role in Ratan Tata Biopic?? 🥺❤️ if this happens it's gonna be a huge inspiration to many😍 pic.twitter.com/SLX6Y1YoyO
— Supss (@wittyybird) December 11, 2020
फैन्स की उम्मीदों को तोड़ते हुए माधवन ने स्पष्ट कर दिया है कि वे ऐसी किसी भी फिल्म में काम करने नहीं जा रहे हैं. उन्हें अभी के लिए रतन टाटा का रोल प्ले करने का ऑफर नहीं मिला है.
ट्वीट में लिखा है- अफसोस ये सच नहीं है. ये तो बस कुछ फैन्स की इच्छा है, इसलिए उन्होंने ऐसे पोस्टर बना दिए हैं. ऐसा कोई भी प्रोजेक्ट पाइपलाइन में नहीं है. किसी तरह का डिस्कशन भी नहीं चल रहा है.
Hey unfortunately it’s not true. It was just a wish at some fans will made the poster. No such project is even on the pipeline or being discussed. https://t.co/z6dZfvOQmO
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) December 11, 2020