scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अब कैसी दिखती हैं अजय देवगन की पहली हीरोइन, हेमा मालिनी-जूही चावला से है कनेक्शन

मधु शाह
  • 1/9

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अजय देवगन आज भी बड़ा स्थान रखते हैं और हर तरह की फिल्मों में काम कर रहे हैं. चाहें एक्शन हो या रोमांस या फिर कॉमेडी, अजय देवगन इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद एक्टर्स में से एक बनकर सामने आए हैं. उनकी पहली फिल्म थी फूल और कांटे. इस फिल्म को रिलीज हुए 30 साल पूरे हो चुके हैं. इसमें उनके अपोजिट नजर आई थीं एक्ट्रेस मधु शाह.

मधु शाह
  • 2/9

यूं तो अजय देवगन की जोड़ी कई सारी एक्ट्रेस संग बनी, मगर उनकी पहली जोड़ी मधु शाह संग ही बनी थी. फिल्म सुपरहिट रही थी. मधु शाह अब हिंदी फिल्मों में कम ही नजर आती हैं मगर वे नामी फिल्मों का हिस्सा रही हैं.

मधु शाह
  • 3/9

एक्ट्रेस लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. उन्होंने फूल और कांटे फिल्म से ही अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. हालांकि इससे पहले वे एक तमिल फिल्म में नजर आ चुकी थीं.

Advertisement
मधु शाह
  • 4/9

फिल्म में मधु की एक्टिंग की तारीफ की गई थी. इसके बाद वे कई बड़े स्टार संग काम करती नजर आईं. उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती, अक्षय कुमार, ऋषि कपूर और सुनील शेट्टी के साथ स्क्रीन शेयर की. साउथ फिल्मों में भी वे काफी पॉपुलर हैं. अरविंद स्वामी संग उनकी फिल्म रोजा को भला कौन भूल सकता है.
 

हसबेंड आनंद शाह संग मधु शाह
  • 5/9

पर्सनल लाइफ की तरफ रुख करें तो मधु शाह ने बिजनेसमैन आनंद शाह से साल 1999 में शादी की. इस शादी से उन्हें अमाया और किया नाम के दो बच्चे हैं. दोनों की रिलेशनशिप को 3 साल ही हुए थे कि मधु ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया. फिर उन्होंने साल 2008 में वापसी की. कुछ समय पहले ही वे कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी में नजर आईं.

जूही चावला संग मधु शाह
  • 6/9

मधु 90 के दशक की नामी एक्ट्रेस थीं. इसी दौर में उनकी साथी एक्ट्रेस जूही चावला के साथ उनका रिश्ता भी है. दरअसल जय मेहता और आनंद शाह कजिन हैं. इस लिहाज से जूही और मधु देवरानी-जेठानी हुईं.
 

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी संग मधु शाह
  • 7/9

वहीं मधु शाह बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की भी रिश्तेदार हैं. मधु रिश्ते में हेमा मालिनी की भतीजी हैं. कुछ मौकों पर वे हेमा मालिनी के साथ भी नजर आई हैं.
 

मधु शाह
  • 8/9


सोशल मीडिया पर मधु शाह काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस को देती रहती हैं. अपने बच्चों और हसबेंड संग वे क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं.

मधु शाह
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @madhoo_rockstar

Advertisement
Advertisement
Advertisement