scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

12 साल बाद वापसी कर रही ये एक्ट्रेस, जूही चावला-हेमा मालिनी से कनेक्शन, 53 की उम्र में लगती हैं ग्लैमरस

मधु शाह
  • 1/10

कहते हैं कि हर एक्ट्रेस का अपना एक दौर रहा है. आपको अजय देवगन की को- एक्ट्रेस मधु शाह याद हैं? हां वही मधु शाह जो फिल्म 'फूल और कांटे' (1991) में नजर आई थीं. माथे पर बड़ी सी बिंदी, चेहेर पर प्यारी सी मुस्कान और स्ट्रीक्स हुए बाल. मधु शाह को उनकी सादगी और ट्रेडिशनल अवतार के लिए जाना जाता था. 

मधु शाह
  • 2/10

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की यह जानी- मानी एक्ट्रेस रही हैं. अब पूरे 12 साल बाद यह बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. फिल्म का नाम है 'कम ऑन'. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और इसमें अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को इन्होंने काफी इंप्रेस भी कर दिया है. 

मधु शाह
  • 3/10

अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर 12 साल बाद मधु शाह, फैन्स के लिए क्या कुछ नया लेकर आती हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर 12 साल तक मधु शाह कहां थीं? क्या कर रही थीं? तो आपको बता दें कि मधु शाह ने इस दौरान काफी सारी तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्में कीं. 

Advertisement
मधु शाह
  • 4/10

टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी किस्मत आजमाई, पर जो जादू ये दर्शकों पर बड़े पर्दे से कर पाईं, वह टीवी की दुनिया में नहीं कर पाईं. 26 मार्च 1972 में चेन्नई में जन्मीं मधु शाह ने जिस साल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, उसी साल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी पहचान बनाई. भानुप्रिया और गीता संग इन्होंने फिल्म 'Azhagan' की. 

मधु शाह
  • 5/10

पर इनका डेब्यू Ottayal Pattalam से हुआ. फिल्म में यह लीड हीरोइन के रूप में नजर आई थीं. इसके बाद साल 1992 में मधु शाह 'रोजा' फिल्म में दिखीं. जिसके बाद यह रातोंरात मशहूर हो गईं. वैसे मधु शाह, हेमा मालिनी की कजिन और जूही चावला के पति जय मेहता की कजिन हैं. दोनों के साथ इनका कनेक्शन है. 

मधु शाह
  • 6/10

कई सालों तक यह रीजनल सिनेमा के साथ हिंदी सिनेमा से जुड़ी रहीं, फिर साल 2011 में यह आखिरी बार फिल्म Love U...Mr. Kalakaar! में दिखीं. 

मधु शाह
  • 7/10

हालांकि, साल 2021 में इन्होंने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा, पर इतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई. इसी साल यह कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में भी नजर आई थीं. पर दर्शकों के बीच कमाल न दिखा सकीं. फैन्स मधु से काफी उम्मीदें लगाकर बैठे हैं कि आने वाली फिल्म में इनका कुछ अच्छा काम देखने को मिल सके. 

मधु शाह
  • 8/10

मधु शाह, 53 साल की हैं, और रियल लाइफ में बेहद ही ग्लैमरस हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर इनके केवल दो लाख 35 हजार फॉलोअर्स हैं पर फिटनेस के मामले में मधु अच्छी- अच्छी एक्ट्रेस को टक्कर देती नजर आती हैं. 

मधु शाह
  • 9/10

मधु को पिलाटे और योग करना बहुत पसंद है. यह बहुत नाप-तोलकर अपनी डायट लेती हैं. चेहरे की टाइट स्किन और फिट बॉडी को देखकर कोई कह नहीं सकता कि यह 53 साल की हैं. 

Advertisement
मधु शाह
  • 10/10

(photos- madhoo_rockstar, instagram)

Advertisement
Advertisement