बॉलीवुड एक्ट्रेस मधुबाला को उनकी खूबसूरती के लिए आज भी जाना जाता है. एक्ट्रेस ने अपने अभिनय और अंदाज से पीढ़ियों को दीवाना बनाया. आज भी उनकी मुस्कान के चर्चे हर तरफ रहते हैं. 14 फरवरी, 1933 को मधुबाला का जन्म हुआ था. एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ तो शानदार रही मगर पर्सनल लाइफ में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा.
मधुबाला और दिलीप कुमार के बीच गहरा रिश्ता था. दोनों एक-दूसरे से शादी भी करना चाहते थे. मगर शायद किस्मत को ये मंजूर नहीं था. मधुबाला के पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थे. इस वजह से बात आगे नहीं बढ़ सकी.
किसी बात पर दिलीप कुमार और मधुबाला के पिता के बीच मनमुटाव हो गया था. यहीं से दोनों के रिश्ते में दूरियां आ गईं. दिलीप कुमार चाहते थे कि मधुबाला उनके साथ आकर रहें. मधुबाला चाहती थीं कि दिलीप एक बार घर आकर उनके पिता से माफी मांग लें. मधुबाला की बहन का ऐसा मानना था कि दोनों की जिद ने उनके खूबसूरत रिश्ते का गला घोंट दिया.
दिलीप साहब से अलग होने के बाद मधुबाला के जीवन में किशोर कुमार ने एंट्री मारी. किशोर कुमार उन्हें बहुत पसंद करते थे और उनके साथ शादी करना चाहते थे. मधुबाला भी अपनी पर्सनल लाइफ में काफी स्ट्रगल कर रही थीं. साल 1960 में उन्होंने किशोर कुमार से शादी कर ली. हालांकि किशोर कुमार का परिवार भी इस शादी से खुश नहीं था क्योंकि मधुबाला दूसरे धर्म की थीं.
किशोर कुमार के साथ सब कुछ ठीक चल ही रहा था कि अचानक मधुबाला का स्वास्थ खराब रहने लगा. इलाज के लिए लंदन गईं तो पता चला की ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह पाएंगी. ये जानकर किशोर कुमार ने धीरे-धीरे उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी.
किशोर के पास इसका अपना अलग तर्क था. दरअसल मधुबाला को दिल की बीमारी थी. किशोर उनसे मिलने इसलिए नहीं आना चाहते थे कि वो थोड़ी देर के लिए आएंगे और जब जाएंगे तो मधुबाला रोने लगेंगी जो उनकी सेहत के लिए अच्छा नहीं होगा.
किशोर कुमार और मधुबाला ने साथ में कई सारी फिल्मों में काम किया. चलती का नाम गाड़ी, हाफ टिकट और झुमरू जैसी फिल्मों में साथ काम किया. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया.