बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit) आज अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. माधुरी दीक्षित अपने समय की सबसे खूबसूरत टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिनका जलवा आज भी कायम है.
माधुरी दीक्षित की एक्टिंग और डांसिंग पर तो खूब बातें पढ़ीं-सुनी होंगी. पर आज बात करते हैं माधुरी और संजय दत्त के खास रिश्ते पर. माधुरी और संजय ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है.
साजन फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गये. न्यूजपेपर और चैनल्स में हर रोज इनके अफयेर की खबरें सामने आने लगीं. हालांकि, दोनों ही स्टार्स ने अपने रिश्ते पर कभी खुलकर कुछ नहीं कहा.
माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के रिश्ते में वो वक्त भी आ चुका था जब दोनों शादी करना चाहते थे. पर इस दौरान संजय दत्त का नाम मुंबई बम विस्फोटों में आया और टाडा कानून के तहत उन्हें जेल भेज दिया गया. इधर संजय दत्त जेल गये और उधर माधुरी ने उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी.
माधुरी दीक्षित ने संजय दत्त से अपना रिश्ता इस कदर तोड़ा कि 26 साल तक दोनों ने ना एक-दूसरे के साथ काम किया. ना ही इनके बीच बातचीत होती थी. सालों बाद दोनों ने 'कलंक' फिल्म के जरिये पर्दे पर वापसी की थी.
कहते हैं कि 1999 में माधुरी अपने भाई से मिलने के लिये अमेरिका गईं हुईं थीं. इस दौरान उनकी मुलाकात डॉ श्रीराम नेने से हुई. कुछ महीनों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद माधुरी ने उनसे शादी करके हर किसी को सरप्राइज कर दिया.
माधुरी दीक्षित ने संजय दत्त से शादी क्यों नहीं की इसकी वजह कोई नहीं जानता है. पर इतना जरूर माना जाता है कि अगर संजय दत्त जेल ना जाते, तो शायद इनका रिश्ता आज एक अलग मुकाम पर होता. खैर, खुशी की बात ये है कि अब माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के बीच सब ऑल इज वेल है.