बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती नजर आती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज नजर आ रहा है.
धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे ऑफ शोल्डर ब्लू और व्हाइट प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस दौरान वे मिनिमल मेकअप में हैं और हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही उन्होंने सनग्लास भी कैरी किया है और मुस्कुराती नजर आ रही हैं.
माधुरी ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- मैं अपने उन संघर्षों के लिए शुक्रगुजार हूं क्योंकि उन्हीं संघर्षों के दम पर आज मैं जो कुछ भी हूं वो बन पाई हूं. माधुरी द्वारा फोटो शेयर करने के बाद फैंस इस पर ढेर सारे कमेंट्स करते नजर आए.
माधुरी के इस फोटो पर फैंस हार्ट और फायर इमोजीस शेयर करते नजर आए. एक दिन में ही माधुरी की इस फोटो को 6 लाख के करीब लोग लाइक कर चुके हैं.
बता दें कि माधुरी दीक्षित फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. 90 के दशक की वे लीडिंग एक्ट्रेस रही हैं और उसके बाद भी उन्होंने अपना जलवा कायम रखा है. अब एक्ट्रेस फिल्मों में कम नजर आती हैं मगर वे रियलिटी शोज का हिस्सा रहती हैं.
वर्क फ्रंट पर, एक्ट्रेस डांस दीवाने 3 में जज के तौर पर नजर आईं हैं. एक्ट्रेस को इस किरदार में बहुत पसंद किया गया है. इस दौरान उन्होंने अपने कई सारे आइकॉनिक सॉन्ग्स पर परफॉर्म कर फैंस का दिल एक बार फिर से जीत लिया.
एक्ट्रेस रियलीटी शो डांस दीवाने 3 में नजर आने के बाद अब वे अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं. वे सस्पेंस फैमिली ड्रामा वेब सीरीज फाइंडिंग अनामिका में नजर आएंगी. फैंस बेसब्री से उनके डिजिटल डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं.
स्टोरी के प्लॉट की बात करें तो इस वेब सीरीज की कहानी एक ग्लोबल सुपरस्टार की फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. इसकी कहानी में कई सारे अप्स एंड डाउन्स हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि माधुरी इस वेब सीरीज के माध्यम से फैंस को कितना एंटरटेन कर पाती हैं.