scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

16 साल का हुआ माधुरी दीक्षित का छोटा बेटा, देखें फैमिली फोटोज

फैमिली संग माधुरी दीक्षित
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैन्स से कनेक्ट रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से भी उन्हें रूबरू कराती हैं. माधुरी दीक्षित अपने दोनों बेटों से बहुत प्यार करती हैं और उन्हें हर साल सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई देती हैं. 

माधुरी संग बच्चे
  • 2/8

इस बार भी एक्ट्रेस ने अपने छोटे बेटे रियान के 16वें जनमदिन के मौके पर एक फोटो शेयर की है और विश किया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- तुम मेरा दिल आनंद और गर्व से भर देते हो. 16 साल की आपको बधाई. ढेर सारा प्यार.

फैमिली संग माधुरी
  • 3/8

तस्वीर की बात करें तो इसमें रियान अपने माता-पिता संग नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ माधुरी और श्रीराम हंसते हुए नजर आ रहे हैं वहीं रियान थोड़ा उखड़े-उखड़े लग रहे हैं. 

Advertisement
बच्चों संग माधुरी दीक्षित
  • 4/8

इसी पर फैन्स सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. कोई पूछ रहा है कि रियान उदास क्यों है तो कोई अंदाजा लगा रहा है कि रियान को अभी उनका बर्थडे गिफ्ट नहीं मिला है इसलिए वे दुखी हैं.

फैमिली संग माधुरी
  • 5/8

बता दें कि माधुरी दीक्षित ने श्रीराम माधव नेने से साल 1999 में शादी की थी. इस शादी से उन्हें दो बेटे हैं. बड़े बेटे आरिन जल्द ही 18 साल के हो जाएंगे जबकी उनके छोटे बेटे रियान आज 16 साल के हो गए हैं. 

बच्चों संग माधुरी
  • 6/8

वैसे माधुरी दीक्षित अपने दोनों बेटों रियान और आरिन के साथ अपनी ढेर सारी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. माधुरी अपने दोनों बच्चों को एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टिविटीज में भी मशगूल रखती हैं.

अपने बड़े बेटे संग माधुरी दीक्षित
  • 7/8

माधुरी के बड़े बेटे आरिन तो बहुत अच्छा पियानो बजाते हैं और गाते भी हैं. कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए वे मां माधुरी संग साल 2020 में कई सारे ऑनलाइन कंसर्ट्स का हिस्सा भी रहे थे. 

माधुरी दीक्षित
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @madhuridixitnene

Advertisement
Advertisement