scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

इतनी बड़ी हो गई माधुरी संग दिखी ये चाइल्ड आर्टिस्ट? देखें ग्लैमरस अंदाज

माधुरी दीक्षित और ऋषि कपूर
  • 1/8

1996 में आई माधुरी दीक्षित और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म प्रेम ग्रंथ ने हाल ही में अपने 25 साल पूरे किए हैं. माधुरी दीक्षित की सोमेन और कजरी की प्रेम कहानी थी, जिसमें कई उतार चढ़ाव देखने को मिले. इस फिल्म में शम्मी कपूर और अनुपम खेर ने भी अहम भूमिका निभाई थी. 

सलोनी चोपड़ा
  • 2/8

माधुरी दीक्षित ने इस फिल्म की एनिवर्सरी पर कुछ फोटोज पोस्ट कीं. इनमें फिल्म के एक्टर्स संग एक चाइल्ड आर्टिस्ट को भी देखा जा सकता है. अगर आप सोच रहे हैं कि यह चाइल्ड आर्टिस्ट कौन हैं तो बता दें कि यह सलोनी चोपड़ा हैं.

सलोनी चोपड़ा
  • 3/8

सलोनी चोपड़ा को MTV के शो गर्ल्स ऑन टॉप में देखा गया था. सलोनी ने माधुरी दीक्षित के पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक किस्सा सुनाया है. उन्‍होंने लिखा, 'क्‍या ये लड़की अभी भी सबसे क्‍यूट है या नहीं. जब माधुरी दीक्षित ने बीती रात इस फोटो को अपलोड किया तो मैं इतनी दीवानी हो गई कि इसे एडिट करना भी भूल गई.'

Advertisement
सलोनी चोपड़ा
  • 4/8

सलोनी चोपड़ा ने बताया कि कैसे सेट पर माधुरी दीक्षित उनके साथ मस्ती किया करती थीं. उन्होंने लिखा, 'मजेदार बात मेरे पास एक निकनेम (टीना) है और एक फर्स्ट नेम (सलोनी) है. घर में कोई भी मुझे सलोनी नहीं बुलाता है. जब मैं छोटी थी तो यह नहीं समझ पाती थी कि मुझे लोगों को अपने दोनों नाम बताने की जरूरत नहीं है. तो मैं कंफ्यूज होकर सबको कहती थी कि मेरा नाम टीना और सलोनी है.'

सलोनी चोपड़ा
  • 5/8

सलोनी ने आगे लिखा, 'सेट पर हर दिन, माधुरी दीक्षित मेरे पास आती थीं और पूछती थीं कि टीना, तुम्‍हारा नाम क्‍या है?' मैं कन्‍फ्यूज रहती थी और कहती थी टीना. फिर वह पूछती थीं कि नहीं नहीं, दूसरा वाला नाम क्या है? अगले इन वह आती थीं तो कहती थीं सलोनी तुम्हारा नाम क्या है? मैं चिढ़कर कहती थी कि मेरा नाम सिर्फ सलोनी है. वह हंसती थीं और कहती थीं कि नहीं, दूसरा वाला?'

 
सलोनी चोपड़ा
  • 6/8

सलोनी ने अपनी बात को खत्म करते हुए लिखा, 'साफ तौर पर उनका सेंस ऑफ ह्यूमर मेरे लॉजिक के सेंस से अच्छा था.' वैसे बता दें कि सलोनी चोपड़ा की इस तस्वीर को फैंस काफी प्यार दे रहे हैं. कुछ ने उन्हें क्यूट बताया है तो कुछ हार्ट और फायर इमोजी कमेंट कर रहे हैं.

सलोनी चोपड़ा
  • 7/8

बता दें कि सलोनी चोपड़ा ने शॉर्ट फिल्म माया से अपने करियर की शुरुआत की थी, जो कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी. 2016 में सलोनी ने MTV के शो गर्ल्स ऑन टॉप में काम किया था. इसके अलावा वह सलमान खान की फिल्म रेस 3 का भी हिस्सा थीं. 

सलोनी चोपड़ा
  • 8/8

सलोनी ने 2018 में शुरू हुई MeToo मूवमेंट के दौरान डायरेक्टर साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया था कि जब हाउसफुल 2 में बतौर अस्सिटेंट काम कर रही थीं. तब विकास बहल और साजिद खान ने उनका यौन शोषण किया था. साथ ही सलोनी ने अपने एक्टर जैन खान दुर्रानी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. सलोनी के मुताबिक जैन ने उनके साथ रिश्ते में रहते हुए उनके साथ मारपीट की थी. 

Advertisement
Advertisement