scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब कुंभ में पहुंचे थे रणबीर-आलिया, तट पर की खास पूजा, उड़ाए गए थे 150 ड्रोन

mahakumbh 2025
  • 1/8

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस समय महाकुंभ 2025 की धूम मची हुई है. संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. इस साल भी बॉलीवुड की तरफ से कई सारे सेलेब्रिटी महाकुंभ संगम में स्नान करने पहुंचे थे. साल 2019 में भी प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन हुआ था.

Photo Credit: Instagram

alia ranbir at kumbh 2019
  • 2/8

उस कुंभ में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी अपने तब बॉयफ्रेंड रहे रणबीर कपूर के साथ पहुंची थीं. कपल के साथ डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी थे.

Photo Credit: Social media/ Instagram

alia ranbir at kumbh 2019
  • 3/8

तीनों इस खास अवसर पर अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा' को प्रमोट करने पहुंचे थे जहां वो फिल्म के 'लोगो' को पूरे देश के सामने प्रेजेंट करने पहुंचे थे. 

Photo Credit: Social media/ Instagram

Advertisement
alia ranbit at kumbh 2019
  • 4/8

इस मौके पर फिल्म के मेकर्स ने संगम के ऊपर करीब 150 ड्रोन्स की मदद से अपनी फिल्म का 'लोगो' दिखाया. इस ड्रोन शो में फिल्म का नाम, लोगो और भारत का झंड़ा भी दिखाया गया. 

Photo Credit: Social media/ Instagram

alia ranbir at kumbh 2019
  • 5/8

आलिया और रणबीर इस दौरान काफी एक्साइटेड दिखे. ये वही दौर था जब दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों इस दौरान अपने रिलेशनशिप को लगभग कंफर्म भी कर चुके थे.

Photo Credit: Social media/ Instagram

alia and ranbir at kumbh 2019
  • 6/8

ड्रोन शो से पहले रणबीर और आलिया ने साथ मिलकर भव्य गंगा आरती में भी भाग लिया. उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा' की रिलीज डेट इस दौरान कई बार बदली गई थी. 

Photo Credit: Social media/ Instagram

Alia bhatt and ranbir kapoor with ayan mukherjee
  • 7/8

साल 2019 में रिलीज होने वाली फिल्म वीएफएक्स का काम पूरा ना होने के कारण पहले 2020 में पोस्टपोन हो गई थी. लेकिन तबतक कोविड आ गया जिसके बाद इसकी रिलीज डेट एक साल और आगे बढ़ाई गई.

Photo Credit: Instagram

Alia bhatt and ranbir kapoor with ayan mukherjee
  • 8/8

कई बार पोस्टपोन होने के बाद, 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा' सितंबर 2022 में जाकर रिलीज हुई. फिल्म के पहले पार्ट ने हिंदी भाषा में करीब 250 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ऑडियंस को फिल्म पसंद भी आई थी और वो अब इसके दूसरे और तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. 

Photo Credit: Instagram

Advertisement
Advertisement