scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन हैं Maharani के 'मिश्रा जी'? पॉलिटिकल थ्रिलर्स में पंकज त्रिपाठी संग जमे 'जेपी यादव'

प्रमोद पाठक
  • 1/9

हुमा कुरैशी स्टारर वेब सीरीज महारानी रिलीज होते ही ताबड़तोड़ तारीफें बटोर रही है. सीरीज में हुमा के बिहारी लुक और बोलचाल ने लोगों का दिल जीत लिया है. लेक‍िन सीरीज में कुछ ऐसे दिग्गज एक्टर्स भी हैं जिनकी अदाकारी नजरअंदाज नहीं की जा सकती. इन्हीं में एक एक्टर हैं महारानी के 'मिश्रा जी' यानी एक्टर प्रमोद पाठक. आइए जानें एक्टर के कुछ बेहतरीन किरदारों के बारे में. 

प्रमोद पाठक
  • 2/9

प्रमोद पाठक ने महारानी में मिश्रा जी का किरदार जिस तरह से निभाया, उसके लिए तारीफ बटोरना लाजमी है. बिहार के सीएम के वफादार के तौर पर प्रमोद ने किरदार को बखूबी निभाया है. एक सभ्य, संयम और सख्त इंसान के रूप में प्रमोद पाठक दिल जीतते नजर आए हैं.

पंकज त्र‍िपाठी-प्रमोद पाठक
  • 3/9

वैसे तो प्रमोद का यह पहला प्रोजेक्ट नहीं है, पर हर बार वे अपने नए कैरेक्टर की छाप छोड़ जाते हैं जिनसे उनके किरदारों को भूल पाना मुश्क‍िल हो जाता है. गैंग्स ऑफ वासेपुर में सुल्ताना डाकू से लेकर मिर्जापुर के जेपी यादव तक, हर बार उन्होंने अपने प्रतिभा से लोगों को चौंकाया है. 

 

Advertisement
प्रमोद पाठक
  • 4/9

प्रमोद पाठक के फ‍िल्मी कर‍ियर की शुरुआत 1980 में हुई थी. उन्होंने 1980 में थोड़ी सी बेवफाई फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वे द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, मुंबई कट‍िंग, फंस गया रे ओबामा जैसी फ‍िल्मों में छोटे-छोटे किरदार में नजर आए. उन्होंने जॉन डे, सिटी लाइट्स और रईस फिल्म में भी स्मॉल स्क्रीन स्पेस वाले कैरेक्टर्स निभाए हैं.  

प्रमोद पाठक
  • 5/9

फिल्मों में प्रमोद का सफर ठीक-ठाक रहा लेक‍िन जब बात शोहरत की आती है तो प्रमोद पाठक को पहचान गैंग्स ऑफ वासेपुर में सुल्ताना डाकू से मिली. सुल्ताना डाकू के रोल में प्रमोद बिल्कुल सटीक नजर आए थे. किरदार के अनुरूप उन्होंने अपनी डायलॉग डिलीवरी, चेहरे का हाव-भाव और गुस्सैल लहजा बड़ी बारीकी से पेश किया. 

प्रमोद पाठक
  • 6/9

गैंग्स ऑफ वासेपुर ने एक ओर पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हुमा कुरैशी जैसे कलाकारों को पहचान दी, वहीं प्रमोद पाठक भी इस फिल्म के बाद ही नोट‍िस किए गए. पंकज त्रिपाठी के साथ आगे प्रमोद ने एक और पॉलिटिकल थ्रि‍लर मिर्जापुर में बेहतरीन काम किया है.   

प्रमोद पाठक
  • 7/9

प्रमोद ने साल 2016 में स्टार प्लस के शो POW बंदी युद्ध की सीर‍ियल से टेलीव‍िजन डेब्यू किया था. इस सीर‍ियल में उन्होंने दुग्गल का रोल प्ले किया था. 2017 में उन्होंने इनमेट्स शो से डिजिटल डेब्यू किया. 

प्रमोद पाठक
  • 8/9

बड़े पर्दे से छोटे पर्दे तक और फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर आना प्रमोद पाठक के कर‍ियर का सुनहरा मौका दौर रहा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज पंकज त्रिपाठी स्टारर वेब सीरीज मिर्जापुर में प्रमोद पाठक के किरदार 'जेपी यादव' को कैसे भूल सकते हैं. कालीन भैया, मुन्ना त्रिपाठी, गुड्डू पंड‍ित जैसे दमदार किरदार के बावजूद जेपी यादव की अपनी अलग पहचान बनी. 

प्रमोद पाठक
  • 9/9

एक भ्रष्ट नेता की भूमिका में प्रमोद पाठक बड़े ही रियलिस्ट‍िक नजर आए. कुर्सी की भूख में डूबे नेता के हर तरीके में प्रमोद पाठक ने जान डाल दी थी. एक्ट‍िंग के अलावा प्रमोद ने सिगनल वाला लड़का, जान, वो लड़का जैसी शॉर्ट फिल्मों का निर्देशन किया है. 

Photos: @Pramodpathak_official 

Advertisement
Advertisement
Advertisement