scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Mahesh Babu ही नहीं, इन साउथ स्टार्स ने भी बॉलीवुड में काम करने से किया इंकार

महेश बाबू
  • 1/8

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) बॉलीवुड पर कंट्रोवर्सियल स्टेटमेंट देकर हेडलाइंस में छाए हैं. अदिवि शेष की फिल्म मेजर के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर ने कुछ ऐसा कहा है, जो बॉलीवुड फैंस को काफी निराश कर सकता है.
 

महेश बाबू
  • 2/8

मीडिया बातचीत के दौरान जब महेश बाबू से उनके बॉलीवुड डेब्यू पर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि हिंदी सिनेमा उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता. इसलिए वो बॉलीवुड में काम करके अपना टाइम बर्बाद नहीं करेंगे. बस इस बात के बाद से हर ओर उन्हीं के नाम का जिक्र हो रहा है.

वैसे महेश बाबू इकलौते ऐसे एक्टर नहीं, जिन्होंने बॉलीवुड से तौबा-तौबा किया है. उनके अलावा कुछ और स्टार्स हैं, जो हिंदी सिनेमा से दूरी बनाये हुए हैं. 

अल्लू अर्जुन
  • 3/8

अल्लू अर्जुन- पुष्मा फिल्म से करोड़ों लोगों को अपना दीवान बनाने वाले अल्लू अर्जुन साउथ इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. पुष्पा देखने के बाद हर कोई उन्हें बॉलीवुड फिल्म में एक्ट करते हुए देखना चाहता है. 

Advertisement
अल्लू अर्जुन
  • 4/8

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के प्रति फैंस की दीवानगी देखते हुए उन्हें 'बजरंगी भाईजान' का ऑफर दिया गया था. पर उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया. यही नहीं, कहा जाता है कि उनके पास  ‘83’ में काम करने मौका भी था, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया. 

रजनीकांत, अनुष्का शेट्टी
  • 5/8

अनुष्का शेट्टी- अनुष्का साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिनकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़ कर बोलती है. कई बॉलीवुड मेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिये अप्रोच कर चुके हैं. 

अनुष्का शेट्टी
  • 6/8

अनुष्का की लोकप्रियता और टैलेंट की वजह से उन्हें 'सिंघम' फिल्म ऑफर हुई थी. पर उन्होंने इसे ठुकरा दिया. साउथ एक्ट्रेस ने भले ही फिल्म करने से मना किया, लेकिन 'सिंघम' बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक साबित हुई. 

निविन पॉली
  • 7/8

निविन पॉली- मलयालम एक्टर होने के बावजूद निविन के चाहने वाले दुनियाभर में हैं. वो अपनी क्यूटनेस की वजह से हमेशा से सबके फेवरेट बने हुए हैं. इसलिये हिंदी सिनेमा में उन्हें देखना हर किसी की तमन्ना है. 

निविन पॉली
  • 8/8

कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर निविन की अनुराग कश्यप के साथ फोटो वायरल हुई थी, जिसे देखने के बाद कयास लगाये जाने लगे कि वो बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. पर ये सच नहीं है कि निविन फिलहाल अपना सारा फोकस मलयालम फिल्मों में लगाये हुए हैं. अभी के लिये इन स्टार्स ने बॉलीवुड फिल्मों को ना कह दिया है. पर आगे देखते हैं कि ये अपने फैसले पर कितने अडिग रहते हैं.

फोटोज- सेलेब्स इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement