बॉलीवुड की कुछ बढ़िया एक्ट्रेसेज में से एक माही गिल ने एक्टिंग की दुनिया में अपना एक अलग नाम कमाया है. लेकिन क्या आपको पता है कि पंजाबी और हिंदी फिल्मों की यह फेमस एक्ट्रेस पहले फिल्मी दुनिया में नहीं बल्कि आर्मी में जाना चाहती थीं? जी हां, फिल्म दुर्गामती में नजर आईं माही गिल ने फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान बताया कि कैसे वह आर्म्ड सर्विसेज में जाने के लिए सेलेक्ट हुई थीं. हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
असल में माही गिल अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर आई थीं. इस शो के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे और उनकी मां कॉलेज में बच्चों को पढ़ाती थीं. ऐसे में उन्होंने कभी भी एक्टिंग की दुनिया में जाने का नहीं सोचा था.
माही ने बताया कि उनका सिलेक्शन आर्म्ड फोर्सेज में हो गया था और उन्हें ट्रेनिंग के लिए चेन्नई जाना था. माही ने चेन्नई जानकार ट्रेनिंग शुरू भी की लेकिन उनके साथ अचानक हुए एक हादसे ने सबकुछ बदलकर रख दिया.
असल में पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग के वक्त माही गिल बहुत ऊंचाई से गिर गई थीं, जिसके बाद उन्हें गहरी चोट आई थी. यह चोट इतनी खतरनाक थी कि माही ने एक महीना अस्पताल में बिताया था. ट्रेनिंग के दौरान एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड भी हुआ करता था, जिसके लिए उन्होंने कई लेटर लिखकर रखे थे.
माही गिल ने कपिल को बताया कि उस हादसे के बाद उन्हें लगा था कि वह मर जाएंगी और अगर ऐसा हुआ और उनके माता-पिता या किसी और को उनके बॉयफ्रेंड वाले लेटर मिल गए तो फिर क्या होगा. वह लोग माही के बारे में क्या सोचेंगे.
करियर के बारे में बात करें तो माही गिल ने पंजाबी बेस्ड बॉलीवुड फिल्म हवाएं से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने देव डी, गुलाल, साहेब बीवी गैंस्टर के तीनों पार्ट संग अन्य फिल्मों में काम किया. हाल ही में उन्हें फिल्म दुर्गामती में पुलिसवाली का किरदार निभाते हुए देखा गया था.