scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Mahima Chaudhary ने बताया इंडस्ट्री का राज, 'वर्जिन एक्ट्रेस चाहते थे मेकर्स'

मह‍िमा चौधरी
  • 1/10

वो डरी सहमी सी आवाज, वो शोख अदाएं, अपनी पहली फिल्म परदेस से जादू चलाने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मह‍िमा चौधरी आज पर्दे से दूर हैं. उन्होंने शाहरुख खान के अपोज‍िट फिल्म परदेस से बॉलीवुड डेब्यू किया था. डेब्यू मूवी से लाइमलाइट में आईं मह‍िमा कुछ सालों के बाद बड़े पर्दे से नदारद हो गईं. हालांकि उन्होंने राजनीति में और बॉलीवुड के बाहर समय-समय पर अपने बयानों के जर‍िए सुर्ख‍ियां बटोरी हैं. अब मह‍िमा अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं. 

मह‍िमा चौधरी
  • 2/10

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में मह‍िमा चौधरी ने फिल्म इंडस्ट्री के काले सच का खुलासा किया है. बॉलीवुड में फीमेल एक्टर्स के प्रति हो रहे बदलाव पर उन्होंने अपनी राय रखी है. इसी के साथ उन्होंने पहले के समय में एक्ट्रेसेज के साथ हुई असमानता पर गंभीर आरोप भी लगाया है. 

मह‍िमा चौधरी
  • 3/10

वे कहती हैं- 'मुझे लगता है इंडस्ट्री अब उस लेवल पर जा रही है जहां फीमेल एक्टर्स को भी अच्छा मौका दिया जा रहा है. उन्हें बेहतर पार्ट्स, बेहतर पेमेंट, एंडोर्समेंट मिल रही है और वे बहुत पावरफुल पोज‍िशन में हैं. उनके पास पहले से ज्यादा लंबी और अच्छी जिंदगी है.'

Advertisement
मह‍िमा चौधरी
  • 4/10

उन्होंने मौजूदा समय में इंडस्ट्री में हुए बदलाव पर कहा कि आज लोग फीमेल एक्टर्स को अलग-अलग रोल्स में स्वीकार कर रहे हैं. उन्होंने बातचीत में बताया कि उनके समय में उन्हें अपनी निजी जिंदगी को कर‍ियर के खात‍िर छुपाकर रखना पड़ता था. 

मह‍िमा चौधरी
  • 5/10

उन्होंने कहा- 'जिस समय आप किसी को डेट कर रहे हैं, लोग आपको अपनी फिल्म से बाहर रख देते हैं क्योंकि उन्हें सिर्फ वर्ज‍िन लड़क‍ियां चाह‍िए होती हैं जिन्होंने कभी किस तक नहीं किया हो.'

मह‍िमा चौधरी
  • 6/10

'इसल‍िए अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं तो वे कहेंगे 'Oh!She's dating!'अगर आपकी शादी हो गई है, तब तो भूल ही जाएं, आपका कर‍ियर खत्म हो गया और अगर आपका बच्चा है तब तो समझो आपका कर‍ियर पूरी तरह से चौपट हो गया.'

मह‍िमा चौधरी
  • 7/10

वे कहती हैं- 'उस समय दोनों (शादी या कर‍ियर) में से एक चीज कर सकती थीं पर आज आप दोनों के साथ ही अपने कर‍ियर को जारी रख सकती हैं. आजकल लोग मह‍िलाओं को हर तरह के किरदार में अपनाते हैं, यहां तक क‍ि मां या पत्नी बनने के बाद उनके रोमांट‍िक रोल्स भी स्वीकार किए जाते हैं. उनकी पर्सनल लाइफ को सेल‍िब्रेट किया जाता है.'

मह‍िमा चौधरी
  • 8/10

मह‍िमा ने सिर्फ फीमेल एक्टर्स ही नहीं बल्क‍ि मेल एक्टर्स की परेशानी का भी जिक्र किया. 'कई पुरुषों को भी अपनी निजी जिंदगी के बारे में छुपाना पड़ता था. उनकी फिल्म रिलीज के बाद या कई सालों बाद हमें पता चलता था कि फलाने की शादी हो गई है.'

मह‍िमा चौधरी
  • 9/10

मह‍िमा चौधरी ने परदेस से बॉलीवुड में अपने कर‍ियर की शुरुआत की थी. सुभाष घई द्वारा निर्देश‍ित इस फिल्म में मह‍िमा को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद वे दिल क्या करे, दाग द फायर, धड़कन, दीवाने, कुरुक्षेत्र, लज्जा, ये तेरा घर ये मेरा घर, दिल है तुम्हारा आद‍ि में नजर आईं. 
 

Advertisement
मह‍िमा चौधरी
  • 10/10

एक्ट्रेस ने 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी. 2007 में उनकी बेटी अर‍ियाना हुईं. शादी के कुछ साल बाद 2013 में मह‍िमा और बॉबी ने तलाक ले लिया था. 

Photos: Getty Images/India Today/Mahima Chaudhary Madan Mitra twitter

Advertisement
Advertisement