scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

टीवी की 'मरियम खान' का हो रहा बॉलीवुड डेब्यू, सलमान की ANTIM में आयुष के अपोजिट आ रहीं नजर

महिमा मकवाना
  • 1/9

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान एक बार फिर से बड़ी फिल्म के साथ दस्तक देने जा रहे हैं. उनकी फिल्म अंतिम का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. एक्टर का लुक तो फिल्म से काफी समय से ही वायरल है और दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही फिल्म में आयुष शर्मा के लुक के भी चर्चे हो रहे हैं. आयुष के अपोजिट फिल्म में जो एक्ट्रेस नजर आएंगी उनका नाम महिमा मकवाना है. भले ही ये नाम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री में कम बार सुनने को मिला हो मगर टीवी की दुनिया में ये खासा पॉपुलर नाम है. 
 

महिमा मकवाना
  • 2/9

महिमा मकवाना का जन्म 5 अगस्त 1999 को मुंबई में हुआ था. एक्ट्रेस के पिता एक कन्सट्रक्शन वर्कर थे और उनका निधन तब ही हो गया था जब महिमा केवल 5 महीने की थीं. महिमा मकवाना का पालन पोषण उनकी मां ने किया जो एक सोशल वर्कर भी थीं. 

महिमा मकवाना
  • 3/9

महिमा को पत्रकारिता में दिलचस्पी थी और उन्होंने मुंबई से ही मास मीडिया की पढ़ाई भी की. मगर बचपन से ही अभिनय में भी उनकी गहरी दिलचस्पी थी. उन्होंने 10 साल की उम्र से ही ऑडिशन्स देने शुरू कर दिए थे. वे कुछ एड में भी नजर आई थीं. 

Advertisement
महिमा मकवाना
  • 4/9

एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत साल 2008-09 में की थी. टीवी सीरियल का नाम मोहे रंग दो था. इस दौरान वे करीब 10 साल की ही थीं. मगर उन्हें बड़ा ब्रेक मिला टीवी सीरियल बालिका वधु से. जी हां महिमा टीवी के सबसे पॉपुलर और सुपरहिट शो में से एक बालिका वधु का भी हिस्सा रही हैं.

महिमा मकवाना
  • 5/9

साल 2012 में सपने सुहाने लड़कपन के सीरियल आया जिसमें पहली बार महिमा को लीड रोल मिला. वे शो में रचना त्रिपाठी और दिव्या लुथरा के लीड रोल में नजर आईं. इस शो के साथ वे 3 सालों तक जुड़ी रहीं.

महिमा मकवाना
  • 6/9

इसके बाद उन्होंने दिल की बातें दिल ही जाने, कहानी अधूरी हमारी और रिश्तों का चक्रव्यू जैसे सीरियल्स में काम किया. फिर एक्ट्रेस के जीवन में एक और टर्निंग प्वाइंट आया. असल जीवन में मीडिया की पढ़ाई करने वाली महिमा छोटे पर्दे पर मरियम खान नाम की रिपोर्टर बन गईं. टीवी शो मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव में उनके रोल को काफी पसंद किया गया और उनके अभिनय ने लोगों का ध्यान खींचा. 
 

महिमा मकवाना
  • 7/9

एक्ट्रेस धीरे-धीरे अपने करियर में सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं और अब तो उन्होंने छोटे पर्दे से बॉलीवुड तक का सफर भी तय कर लिया है. दो तेलुगू फिल्म में काम करने के बाद अब वे सलमान खान की बड़ी फिल्म अंतिम से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. 
 

महिमा मकवाना
  • 8/9

इसके अलावा ये 22 वर्षीय एक्ट्रेस कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनने से भी वे पीछे नहीं रही हैं. उन्होंने रंगबाज सीजन 2 और फ्लैश जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है. 

महिमा मकवाना
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @mahima_makwana

Advertisement
Advertisement
Advertisement