scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का खुलासा, कई बार काम मिला लेकिन इंडियन प्रोजेक्ट्स करने में डर लगता है

माहिरा खान
  • 1/8


भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही अब रिश्ते पहले जैसे नहीं रह गए हैं मगर हमेशा से दोनों देशों के बीच मनोरंजन के स्तर पर संबंध काफी अच्छे रहे हैं. आज भी भले उरी अटैक के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों पर इंडिया में बैन लग गया हो मगर दोनों ही मुल्कों के कलाकारों में प्यार और सम्मान की भावना बरकरार है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने इसपर बात की है. 

माहिरा खान
  • 2/8

माहिरा खान पाकिस्तान की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. साल 2017 में वे शाहरुख खान के अपोजिट फिल्म रईस में नजर आई थीं. मगर उसके बाद उरी अटैक की वजह से दोनों देशों के राजनीतिक रिश्ते खराब हुए और उसका असर मनोरंजन जगत पर भी पड़ा. माहिरा ने कहा कि उन्हें उसके बाद भी इंडियन प्रोजेक्ट्स में काम ऑफर हुआ मगर डर के कारण वे इसमें काम नहीं कर सकीं.  
 

माहिरा
  • 3/8

फिल्म कंपेनियन से बातचीत के दौरान माहिरा ने कहा कि- मैंने कई सारे भारतीय प्रोजेक्ट्स के ऑफर ठुकराए. जब मैं इसके बारे में सोचती हूं तो मुझे बुरा लगता है. मुझे ऐसा लगता है कि मैंने कई बड़े अवसर इस चक्कर में गंवा दिए. मेरे लिए ये बड़ा नुकसान था. मगर जरूरी नहीं है कि हमेशा स्थिति ऐसी ही रहेगी. शायद सबकुछ फिर पहले जैसा हो जाए. 

Advertisement
माहिरा
  • 4/8


माहिरा ने कहा कि- रईस के बाद मुझे लगातार कई सारी सीरीज ऑफर हुई थीं. मुझे नहीं पता कि कोई मुझे कितना समझेगा मगर मैं डर गई थी. मैं वाकई में डरी हुई थी. मुझे इस बात का डर नहीं था कि लोग क्या कहेंगे. बस मैं ये नहीं समझ पा रही थी कि क्या मैं भारत जा सकती हूं या नहीं. कुछ कंटेंट तो इतने अमेजिंग थे कि मैं उन्हें नहीं मिस करना चाहती थी. 

माहिरा खान
  • 5/8

मगर मैं डरी हुई थी. ये बात कुबूलने में मुझे कोई ऐतराज नहीं है. मगर अब मुझे लगता है कि नहीं यार मैं आगे ऐसा कभी नहीं होने दूंगी. कोई पॉलिटिकल इवेंट्स आपकी च्वाइस को कैसे अफेक्ट कर सकता है.  

माहिरा खान
  • 6/8

मैं तो अब इस बात को लेकर श्योर हूं कि अगर मुझे भारत से कोई ऑफर आता है तो मैं कभी मना नहीं करूंगी. मैं उम्मीद करती हूं कि भविष्य में हम फिर से साथ में काम कर पाएंगे. चाहें डिजिटल हो या फिर कुछ और हो मुझे उम्मीद है कि हम साथ में काम करेंगे. 

माहिरा खान
  • 7/8


बता दें कि माहिरा खान की पॉपुलैरिटी जैसी पाकिस्तान में है वैसी ही भारत में भी है. दोनों ही मुल्कों के लोग उन्हें ढेर सारा प्यार देते हैं. जरूर ही फैंस की ये इच्छा होगी कि वे माहिरा खान को फिर से किसी बॉलीवुड फिल्म में काम करते हुए देखें. वैसे इच्छा तो माहिरा खान की भी कुछ अलग नहीं है.  

माहिरा खान
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @mahirahkhan

Advertisement
Advertisement