कभी बॉलीवुड के पावर कपल रहे मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अब अलग हो चुके हैं. लेकिन वो अपने बेटे अरहान का मिलकर ध्यान रखते हैं. बेटे की परवरिश में किसी तरह की कमी ना रह जाए इसका दोनों ध्यान रखते हैं. बेटे के लिए दोनों अपना मनमुटाव भुलाकर साथ भी आते हैं.
शुक्रवार रात मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान को साथ में देखा गया. दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर बेटे को रिसीव करने पहुंचे थे. अरहान विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं. वे विंटर ब्रेक के लिए घर आए हैं.
अरबाज और मलाइका बेटे को महीनों बाद देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे. वे साथ में बेटे को पिक करने एयरपोर्ट पहुंचे. दोनों ने बेटे का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. बेटे से मुलाकात की मलाइका-अरबाज की तस्वीरें वायरल हैं.
अरहान ने इस साल अगस्त में देश छोड़ा था. वे विदेश स्टडी के लिए गए थे. अब महीनों के गैप के बाद अरबाज अपने घर वापस लौटे हैं. मलाइका को अक्सर उनके बेटे को याद करते देखा गया था. वे बेटे के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला करती थीं.
एयरपोर्ट पर तीनों ही कैजुअल लुक में दिखे थे. मलाइका डेनिम आउटफिट के साथ लॉन्ग शर्ट में नजर आईं. उनके बेटे अरहान खान ब्लैक टी-शर्ट, कैप और ग्रीन ट्रैक में दिखे. अरबाज खान ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जींस में नजर आए.
एयरपोर्ट से सामने आई इन तस्वीरों में एक बात नोटिस करने को मिली. किसी भी फोटो में अरबाज और मलाइका बात करते नहीं दिखे. दोनों या तो अपने बेटे से गले मिलते दिखे या फिर बेटे से बात करते नजर आए.
मलाइका और अरबाज ने 2017 में तलाक लिया था. उनके तलाक लेने की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. मलाइका-अरबाज दोनों ही अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं. मलाइका अर्जुन कपूर को और अरबाज Giorgia Andriani को डेट कर रहे हैं.