मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के वेकेशन फोटोज हर बार लोगों के लिए दिलचस्पी का टॉपिक रहता है. दोनों इस वक्त भी मालदीव वेकेशन का जी भरकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहां से तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और अपने लग्जरियस होटल में एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. मलाइका और अर्जुन मालदीव के जिस रिजॉर्ट में ठहरे हैं, वह सभी तरह की सुविधाओं से लैस बेहद महंगा रिजॉर्ट है.
इस रिजॉर्ट का सबसे महंगा विला दोगुने कीमत का है. सबसे महंगा विला 4762 यूएस डॉलर्स यानी 3.58 रुपए पर नाइट का है. इसमें वॉटरस्पोर्ट्स, टेनिस, आउटडोर सिनेमा, कैंफायर और योग पैविलियन भी है. अब इतनी सारी सुविधाएं हो तो लाखों रुपए खर्च करना वर्थ है.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पटीना मालदीव रिजॉर्ट, Fari Islands में छुट्टियां बीता रहे हैं. इस रिजॉर्ट के वेबसाइट पर एक नजर डालें तो अंदाजा लग जाएगा कि यहां एक रात ठहरना कितना महंगा है.
इस रिजॉर्ट के वन-बेडरूम बीच विला के एक रात की कीमत 2530 यूएस डॉलर्स यानी 1.90 लाख रुपऐ से शुरू होती है. इस वन-बेडरुम बीच विला में पर्सनल गार्डन, प्राइवेट पूल और ओवरसाइज्ड आउटडोर टब है.
इस रिजॉर्ट का सबसे महंगा विला दोगुने कीमत का है. सबसे महंगा विला 4762 यूएस डॉलर्स यानी 3.58 रुपए पर नाइट का है. इसमें वॉटरस्पोर्ट्स, टेनिस, आउटडोर सिनेमा, कैंफायर और योग पैविलियन भी है. अब इतनी सारी सुविधाएं हो तो लाखों रुपए खर्च करना वर्थ है.
इस रिजॉर्ट में बोटिंग, कैनोइंग और वीडियो गेम्स खेलने के भी ऑप्शंस हैं. अर्जुन और मलाइका ने अपने रिजॉर्ट के आसपास से प्रकृति की कई शानदार झलक दिखाई है. उन्होंने स्विमिंग पूल में वर्कआउट करते हुए भी अपना वीडियो शेयर किया है. हालांकि वे किस विला में रुके हैं ये क्लियर नहीं है.
अर्जुन ने विला से प्राइवेट पूल की और वुडन पियानो की तस्वीर शेयर की थी. उनके कमरे से समंदर भी नजर आता है. इस महंगे और लग्जरियस रिजॉर्ट में मलाइका और अर्जुन अपने हर पल को एंजॉय कर रहे हैं.
इससे भी महंगा विला इस रिजॉर्ट में है जिसमें 27 गेस्ट के ठहरने का इंतजाम है. इसकी कीमत 37,357 यूएस डॉलर्स यानी 28.05 लाख पर नाइट है. अब इतनी कीमत तो ग्रुप ट्रैवलर्स के लिए ही सही है.
खैर, बात करें मलाइका और अर्जुन की तो कपल, मालदीव से पहले गोवा वेकेशन में नजर आए थे. वे अक्सर अपनी छुट्टियों की तस्वीरें साझा करते रहते हैं. काम से समय निकालकर दोनों एक-दूसरे को वक्त देते रहते हैं.
PHOTOS: @arjunkapoor_official/@malaikaarora_official