scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ग्रीन पैंटसूट में Malaika Arora का स्टनिंग लुक, इतनी है ड्रेस की कीमत

मलाइका अरोड़ा
  • 1/8

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने ग्लैमरस अंदाज से सभी को दीवाना बनाया है. एक्ट्रेस फैंस को अपने शानदार आउटफिट से सरप्राइज करती रहती हैं. कई सारे पब्लिक अपीयरेंस के दौरान मलाइका का अंदाज देख फैंस चकित रह जाते हैं.

मलाइका अरोड़ा
  • 2/8

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट कराया है. इस मौके पर मलाइका ग्रीन आउटफिट में नजर आ रही हैं. मलाइका ने एमरॉल्ड ग्रीन पेंट सूट पहना हुआ है. उन्होंने और तान्या घावरी ने इस आउटफिट में कई सारी फोटोज शेयर की हैं जिसमें एक्ट्रेस अलग-अलग पोज में नजर आ रही हैं. 

मलाइका अरोड़ा
  • 3/8

मलाइका ग्रीन कलर के लॉन्ग ब्लेजर में हैं. इसी के साथ उन्होंने हाई वेस्टेड-पेंट्स भी पहनी हैं. ब्लेजर में बड़ी साइज की पॉकेट्स हैं और चंकी ब्लैक बटन्स हैं. फ्लेयर्ड पैंट्स में उनका अंदाज और भी स्वैगी नजर आ रहा है.
 

Advertisement
मलाइका अरोड़ा
  • 4/8

मलाइका ने हाई हील कैरी की है. उन्होंने राउंड मस्टर्ड शेप का एक बैग भी कैरी किया हुआ है. मेकअप की बात करें तो मैचिंग ग्रीन आई शैडो लगाया है. इसी के साथ उन्होंने मस्कारा और पिंक लिपस्टिक से अपने मेकअप को कम्प्लीट किया है. 

मलाइका अरोड़ा
  • 5/8

मलाइका की ये ड्रेस काफी कीमती है. इसे आप Judy Zhang’s की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं. मलाइका के हाई वेस्ट ट्राउजर की कीमत करीब 33k है तो वहीं इस क्लासिक ब्लेजर की कीमत करीब 45k है.
 

मलाइका अरोड़ा
  • 6/8

एक्ट्रेस के इस आउटफिट को फैंस से भी हरी झंडी मिल गई है. फैंस को मलाइका का ये अंदाज पसंद आया है. आमतौर पर एक्ट्रेस अपने आउटफिट के साथ कोई बड़ा एक्सपेरिमेंट नहीं करतीं मगर वे अलग-अलग स्टाइलिश आउटफिट्स कैरी करने को लेकर हमेशा उत्साहित रहती हैं. 

 

मलाइका अरोड़ा
  • 7/8

वर्क फ्रंट की बात करें तो वे पिछले कुछ समय से छोटे पर्दे के साथ जुड़ी हुई हैं और आमतौर पर जज की भूमिका में नजर आती हैं. पिछली बार उन्हें सुपरमॉडल ऑफ द ईयर सीजन 2 में जज की भूमिका में देखा गया था.

मलाइका अरोड़ा
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @malaikaaroraofficial @tanghavri

Advertisement
Advertisement