scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Malaika Arora 16 सालों से डांस शो जज कर रहीं 'बॉलीवुड की मुन्नी', ऐसे बनी डांसिंग क्वीन

मलाइका अरोड़ा
  • 1/8

एक्ट्रेस-डांसर मलाइका अरोड़ा का जिक्र जब भी होता है तो उनकी फिटनेस और डांसिंग का ख्याल सबसे पहले आता है. एक्ट्रेस जितनी फिट हैं उतनी अच्छी डांसर भी हैं. मलाइका की डांसिंग के फैंस दीवाने हैं. और हो भी क्यों न उन्होंने एक से बढ़कर एक डांस नंबर जो दिए हैं. 

मलाइका अरोड़ा
  • 2/8

डांस के प्रति उनके क्रेज ने मलाइका को इंडस्ट्री की बेस्ट डांसर्स में लाकर खड़ा दिया. मलाइका फिल्मों में डांस करने के अलावा डांस रियलिटी शोज जज भी करती हैं. वो पिछले 16 सालों से डांस शोज जज कर रही हैं. अब वो जल्द ही सुपर डांसर भी जज करने वाली हैं.

मलाइका अरोड़ा
  • 3/8

उनकी जजिंग की बात की जाए तो उन्होंने 2005-06 में नच बलिए जज किया था. कपल्स डांस शो के पहले दो सीजन में वो जज थीं और कमाल की जजिंग की थी.  
 

Advertisement
मलाइका अरोड़ा
  • 4/8

इसके बाद वो 2008 में जरा नचके दिखा में जजिंग करती नजर आईं. 2010 और 2015 में उन्होंने झलक दिखलाजा जज किया था. इसके बाद 2012 से वो इंडियाज गॉट टैलेंट जज कर रही हैं.

मलाइका अरोड़ा
  • 5/8

इसमें करण जौहर और किरण खेर उनके साथ जज पैनल में रहे हैं. 2020 में उन्होंने इंडियाज बेस्ट डांसर को जज किया था. 

मलाइका अरोड़ा
  • 6/8

मलाइका की जजिंग काफी स्टिक टू द प्वॉइंट होती हैं. वो अच्छे से कंटेस्टेंट्स की तारीफ करती हैं और खामियां भी बताती हैं. उनके डांस मूव्स भी शो में देखने को मिलते हैं, जिसकी खूब चर्चा होती हैं. 

मलाइका अरोड़ा
  • 7/8

फिल्मों में मलाइका का डांस की बात करें तो उन्होंने कई फेमस आइटम नंबर दिए हैं, जिनमें उनके एक्सप्रेशन और मूव्स किलर रहे. मलाइका ने इंडस्ट्री में अपनी डांसिंग स्किल्स से कई अच्छे गाने अपने नाम किए हैं. 

मलाइका अरोड़ा
  • 8/8

वो गुड नाल इश्क मीठा, छैया छैया, रंगीलो मारो ढोलना, एक बारी तक ले, माही वे, काल धमाल, चोरी चोरी देखे मुझको, मुन्नी बदनाम हुईं, अनारकली डिस्को चली, पांडे जी, फैशन खतम मुझ पे जैसे कई हिट नंबर्स दे चुकी हैं और फैंस को एंटरटेन कर चुकी हैं. उनके इन बेस्ट डांस नंबर्स ने उन्हें इंडस्ट्री की डांसिंग क्वीन बना दिया है.

Advertisement
Advertisement