scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Malaika Arora: ब्लू गाउन में मलाइका अरोड़ा का ग्लैमर, तस्वीरें देखकर फैंस हुए दीवाने

मलाइका अरोड़ा
  • 1/9

सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर डांसिंग डीवा मलाइका अरोड़ा ने अपने फैंस को ट्रीट दिया है. मलाइका की इन तस्वीरों को देखकर यह अंदाज लगा पाना मुश्किल है कि वे टीनएज बच्चे की मां हैं. इंस्टागाम पर मलाइका की इन लेटेस्ट तस्वीरों को देख आप भी उनके मुरीद हो जाएंगे. आईए डालते हैं एक नजर... 

मलाइका अरोड़ा
  • 2/9

मलाइका ने फ्राइडे मॉर्निंग बहुत सी तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोशूट में मलाइका ने NEDRET TACIROGLU का कलेक्शन पहना है. 

मलाइका अरोड़ा
  • 3/9

मलाइका के इस ड्रेस की बात करें, तो ब्लू शिमरी ड्रेस पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है. डीप नेक और स्लीट इसे ड्रेस को और ग्लैमरस कर रही है. 

Advertisement
मलाइका अरोड़ा
  • 4/9

इस लुक के साथ मलाइका ने मिनिमल जूलरी पहनी है. ब्लू कलर के क़ॉन्ट्रास्ट में सिल्वर डायमंड जूलरी ज्यादा जचेंगी. मलाइका ने ड्रेस के साथ खन्ना ज्वेलर्स से ईयररिंग और रिंग्स टीमअप किया है. 

मलाइका अरोड़ा
  • 5/9

किसी भी ड्रेस व लुक का सीधा असर इसकी हेयर स्टाइलिंग पर भी पड़ता है. मलाइका की हेयर स्टाइलिंग और मेकअप किया मेघना भूटानी न. ड्यूई मेकअप के साथ मलाइका को बोल्ड रे़ड लिपस्टिक का डेडली कॉम्बिनेशन है. मलाइका ने इस पार्टी लुक के लिए अपने हेयर ओपन रखा है, जो उनके पूरे ग्लैमर लुक को कंपलीट कर रहा है. 

मलाइका अरोड़ा
  • 6/9

फैशन और स्टाइलिंग के मामले में मलाइका कई लोगों को आइकॉन रही हैं. उनके फोटोशूट और आउटिंग से ही उनके ड्रेसिंग सेंस का अंदाजा लगया जा सकता है. 

मलाइका अरोड़ा
  • 7/9

मलाइका के लुक्स हमेशा उनके क्लास को जाहिर करते हैं. चाहे फंक्शन कोई भी हो, मलाइका हमेशा टू द पॉइंट फैशन के लिए पहचानी जाती रही हैं. 

मलाइका अरोड़ा
  • 8/9

ट्रेडिशनल ड्रेस में भी मलाइका उतना ही कहर ढाती रही हैं. उनकी साड़ियों का कलेक्शन भी बेमिसाल रहा है. 

मलाइका अरोड़ा
  • 9/9

इन दिनों मलाइका अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ मालद्वीव्स में वेकेशन इंजॉय कर रही हैं. पिछले दिनों अफवाह आई थी कि मलाइका और अर्जुन का ब्रेकअप हो गया है, लेकिन इस कपल के लेटेस्ट अपडेट ने उन सभी खबरों को झूठा साबित कर दिया है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement