'Ufff....तेरी अदा' मलाइका अरोड़ा के ग्लैमरस अंदाज को देखकर आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. मलाइका फैशन वर्ल्ड की रियल मल्लिका हैं. एक्ट्रेस हमेशा ही अपने सुपर सिजलिंग लुक्स से फैशन का एक नया बार सेट करती हैं. एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर अब हम क्या ही कहें, मलाइका का ग्लैमरस स्टाइल स्टेटमेंट अपने आप में ही बहुत कुछ बयां कर रहा है.
छैय्यां छैय्यां गर्ल के नए फोटोशूट की गॉर्जियस तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर जगह छा गईं. मलाइका फोटोज में शॉर्ट सेक्विन्स ड्रेस में नजर आ रही हैं. डीप वी नेकलाइन और फ्रंट पर रफल डिजाइन एक्ट्रेस की ड्रेस को सुपर सेक्सी बना रहा है. एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेस के साथ एक स्टाइलिश वेस्ट भी कैरी की है, जो उनके लुक में चार्म एड कर रही है.
एक्ट्रेस ने अपनी ग्लैमरस ड्रेस के साथ ब्राउनिश न्यड ग्लॉसी मेकअप किया है. बालों को एक्ट्रेस ने सॉफ्ट कर्ल्स के साथ ओपन ही रखा है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को ट्रेंडी ईयर रिंग्स के साथ कंप्लीट किया है.
मलाइका की इस ड्रेस की कीमत लाखों में है. आप भी अगर मलाइका की तरह इस ड्रेस में डैजलिंग लुक चाहती हैं तो इसे ऑनलाइन खरीद सकती हैं. इंडियन प्राइज के हिसास से इस ड्रेस की कीमत 1.4 लाख रुपये है.
अब बात करते हैं बी टाउन की एक दूसरी ग्लैमरस डीवा दीपिका पादुकोण की. दीपिका पादुकोण अपने स्टाइलिश लुक से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. दीपिका को हाल ही में गहराइयां के प्रमोशनल इवेंट में स्पॉट किया गया. इवेंट में दीपिका ऑरेंज कटआउट ड्रेस में दिखाई दीं.
दीपिका की ये फ्रंट कट आउट ड्रेस बैकलेस है. एक्ट्रेस एक फोटो में अपनी बैक भी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. ऑरेंज ड्रेस संग दीपिका ने ब्लैक हाई हील्स को टीम अप किया. गोल्डन ईयर रिंग्स और ओपन वेवी हेयर लुक में दीपिका कमाल लग रही हैं.
दीपिका ने अपने मेकअप को भी खास रखा है. ग्लॉसी बेस और न्यड लिपस्टिक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपनी आंखों को काजल, आइलाइनर और मस्कारा के साथ खूबसूरती से डिफाइन किया है. फैंस दीपिका के लुक से काफी इंप्रेस हो रहे हैं.
दीपिका की यह ऑरेंज कट आउट ड्रेस फैशन डिजाइनर David Koma की वेबसाइट पर ऑनलाइप अवेलेबल है. वेबसाइट पर इस ड्रेस की कीमत 48,300 रुपये है.
हमें तो मलाइका और दीपिका दोनों का लुक काफी ग्लैमरस और सिजलिंग लगा. आप भी बताइए आपको दोनों में किसके लुक ने कितना इंप्रेस किया.
(फोटो क्रेडिट- मलाइका अरोड़ा और दीपिका पादुकोण इंस्टाग्राम)