scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

चर्चा में मलाइका अरोड़ा का गॉर्जियस आउटफिट, कीमत सुन रह जाएंगे दंग

मलाइका अरोड़ा
  • 1/8

मलाइका अरोड़ा आए दिन अपने फैशनेबल कपड़ों की वजह से टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं. पिछले दिनों साढ़े छह हजार रुपये के ओवरसाइज शर्ट में एक्ट्रेस ने ग्लैमरस अंदाज पेश किया था. अब अपनी लेटेस्ट फोटोशूट में एक बार फिर 47 वर्षीय मलाइका जलवे दिखा रही हैं. उनके इस आउटफ‍िट के अलावा इसकी कीमत भी चर्चा में है. 

मलाइका अरोड़ा
  • 2/8

मलाइका ने ड‍िजाइनर अर्प‍िता मेहता की गोल्ड लीन‍ियर एंब्रॉयडरी ब्लाउज और टील स्ट्राइप स्कर्ट सेट पहनी है. थाई-स्ल‍िट स्कर्ट के साथ जरी एंब्रॉयडरी बॉर्डर वाले टील ब्लू दुपट्टे को एक्ट्रेस ने बड़े ही सलीके से प्रेजेंट किया है. 

मलाइका अरोड़ा
  • 3/8

इस आउटफ‍िट में मलाइका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने कपड़ों के साथ नो-जूलरी लुक रखा है. उन्होंने आई-मेकअप को हाईलाइट किया है. एक्ट्रेस ने श‍िमरी आईशैडो और न्यूड लिपस्ट‍िक लगाया है.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा
  • 4/8

बात करें मलाइका के इस आउटफ‍िट की तो अर्प‍िता मेहता की इस गॉर्ज‍ियस एंड फैशनेबल कपड़े की कीमत 79000 रुपये है. ये अर्प‍िता मेहता वेबसाइट पर मौजूद है.

मलाइका अरोड़ा
  • 5/8

मलाइका ने अपनी इन फोटोज को शेयर करते हुए अर्प‍िता को बधाई दी है. वे लिखती हैं-  @arpita_mehta तुम्हारे शानदार कॉफी टेबल बुक द मिरर और साथ में लेबल के 10 साल के लिए बधाई हो. सेलेब्स ओर फैंस ने मलाइका की इन तस्वीरों की तारीफ की है. 

मलाइका अरोड़ा
  • 6/8

हाल ही में मलाइका ने चार्ल्स बुकोस्वकी पोटरेट वाली ओवरसाइज शर्ट में भी तस्वीरें साझा की थी. इस ओवरसाइज शर्ट की कीमत साढ़े छह हजार है. 
 

मलाइका अरोड़ा-अमृता अरोड़ा
  • 7/8

मलाइका ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'दाएं देखो, बाएं देखो, सीधे देखो...बस रोशनी को कैच करो @amuaroraofficial तुमने अपनी फोटोग्राफी गेम को ऊंचा किया है.'   दरअसल, मलाइका की इस फोटो को उनकी बहन अमृता अरोड़ा ने लिया है.  

मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर
  • 8/8

मालूम हो मलाइका नए साल पर बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ गोवा वेकेशन पर गई थीं. इस दौरान उन्होंने वहां खूब एंजॉय किया और फोटोज शेयर किए थे. गोवा वेकेशन को लेकर उनकी ये तस्वीरें काफी वायरल भी हुई थीं. 
 

Advertisement
Advertisement