scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Malaika Arora ने एक ही दिन में दो अलग स्टनिंग लुक्स में बिखेरा जलवा, किस आउटफिट में लगीं ज्यादा खूबसूरत?

 मलाइका अरोड़ा
  • 1/9

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश और फैशनेबल एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. मलाइका जब भी तैयार होकर घर से बाहर निकलती हैं तो देखने वालों की नजरें उनपर थम जाती हैं. एक्ट्रेस का फैशन सेंस हमेशा ऑन पॉइंट रहता है. 
 

 मलाइका अरोड़ा
  • 2/9

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंगलवार को मलाइका एक ही दिन में दो अलग आउटफिट्स में स्पॉट की गईं और दोनों ही लुक्स में मलाइका ने अपनी अदाओं और स्टाइल स्टेटमेंट से फैंस को दीवाना बना दिया. 
 

 मलाइका अरोड़ा
  • 3/9

मलाइका को मुंबई में गौरी खान के स्टूडियो के बाहर देखा गया. एक्ट्रेस को देखकर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया. एक ही दिन में मलाइका को दो अलग लुक्स में देखकर फैंस तो सुपर हैप्पी हैं. 

Advertisement
 मलाइका अरोड़ा
  • 4/9

पहले लुक में चिक को-ऑर्ड सेट में मलाइका का लुक देखते ही बनता है. प्रिंटेड थाई हाई स्लिट स्कर्ट और क्रॉप वन ऑफ शोल्डर टॉप में मलाइका ने अपने हुस्न के खूब जलवे बिखेरे. इस ड्रेस संग एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की हाई हील्स कैरी करके अपने लुक में ग्लैमर का तड़का लगाया. 
 

 मलाइका अरोड़ा
  • 5/9

मेकअप की बात करें तो पिंक न्यूड लिप शेड संग मस्कारा और आईलाइनर लगाकर एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया. लाइट ब्लशर और बालों में हाई पोनीटेल बांधे मलाइका गॉर्जियस डीवा लग रही हैं. 
 

 मलाइका अरोड़ा, गौरी खान
  • 6/9

एक्ट्रेस के सेकेंड लुक की बात करें तो वो भी बेहद कमाल है. वन ऑफ शोल्ड ब्राउन थाई हाई स्लिट ड्रेस में भी मलाइका ग्लैम डॉल लग रही हैं. ब्राउन बॉडीकॉन ड्रेस संग एक्ट्रेस ने ग्लोइंग मेकअप कर अपने सेकेंड लुक को खास बनाया. एनिमल प्रिंटेड हील्स मलाइका के इस लुक में चार्म एड कर रही हैं. 

 मलाइका अरोड़ा, गौरी खान
  • 7/9

इस लुक में मलाइका ने गौरी खान संग कई पोज दिए. गौरी खान भी क्रॉप शर्ट और शॉर्ट स्कर्ट में सुपर क्लासी लग रही हैं. गौरी ने अपने लुक को खास मेकअप के साथ कंप्लीट किया. ब्राउन आईशैडो, न्यूड लिप शेड में गौरी खान गॉर्जियस दिखीं. 
 

 मलाइका अरोड़ा
  • 8/9

मलाइका अरोड़ा ने अपने दोनों स्टनिंग लुक्स में फैंस के दिलों को जीत लिया है. हमें तो एक्ट्रेस के दोनों ही लुक्स कमाल के लग रहे हैं. आप बताइए आपको मलाइका किस आउटफिट में ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं?

 मलाइका अरोड़ा, गौरी खान
  • 9/9

(Photos Credit: Yogen Shah)

Advertisement
Advertisement
Advertisement