बॉलीवुड इंडस्ट्री में यूं तो कई एक्ट्रेसेस अपने फैशन सेंस और लुक्स से फैंस को इंप्रेस करती हैं. लेकिन मलाइका उन स्टार्स में से एक हैं, जिनके स्टाइलिश लुक्स, सिजलिंग आउटफिट्स और स्टनिंग पोजेस सभी पर भारी पड़ते हैं. मलाइका बॉलीवुड की सबसे फिट और स्टाइलिश डीवा हैं और फैंस उनके ग्लैमरस अवतार के कायल हो चुके हैं.
अब एक बार फिर मलाइका ने अपनी सुपर ग्लैमरस तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी सुपर गॉर्जियस तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस को दीवाना बना रही हैं.
नए फोटोशूट की तस्वीरों में मलाइका सिल्वर कलर की शॉर्ट ड्रेस में डीवा लग रही हैं. एक्ट्रेस की सिल्वर मिनी बैकलेस ड्रेस मलाइका के लुक की तरह बेहद बोल्ड और स्टनिंग है.
क्रिसमस से पहले मलाइका शिमरी आउटफिट्स में लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. लेकिन यह लुक मलाइका के बेस्ट लुक्स में से एक है.
इस गॉर्जियस सिल्वर शॉर्ट ड्रेस में मलाइका ने मिरर के आगे खड़े होकर अपना फोटोशूट कराया है, जिससे उनकी तस्वीरों में एक अलग ही तरह का इफेक्ट दिखाई दे रहा है, जो अपने आप में काफी नया और यूनिक है.
मलाइका ने अपने इस लुक को लॉन्ग ईयररिंग्स और ग्लॉसी मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. बालों को उन्होंने ओपन ही रखा है. हर तस्वीर में मलाइका के पोज, उनके एक्सप्रेशंस पिक्चर परफेक्ट हैं.
मलाइका की तस्वीरों को महज 1 घंटे में हजारों लोग लाइक कर चुके हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है. मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने भी कमेंट सेक्शन में उनके आउटफिट की तारीफ की है.
फैंस भी एक्ट्रेस के फोटोज से कमेंट सेक्शन में तारीफों को पुल बांध रहे हैं और हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं.