एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त हैं. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया. रविवार को अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा की फैमिली के साथ दिखे.
मलाइका के पेरेंट्स, बहन अमृता और बेटा अरहान भी नजर आए. सभी लंच के लिए गए थे. लंच खत्म होने के बाद उन्हें होटल के बाहर स्पॉट किया गया. सोशल मीडिया पर फोटोज चर्चा में हैं.
अरबाज को बाय कहते हुए मलाइका की मां Joyce ने उन्हें गले लगाया और किस की. मलाइका की मां का अरबाज के लिए ये स्वीट जैस्चर फैंस को काफी पसंद आया.
अरबाज और मलाइका की बात करें तो दोनों ने 2017 में तलाक ले लिया. मलाइका और अरबाज की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे. 1988 से 2017 तक उनकी शादी चली. इस शादी से एक बेटा अरहान भी है.
मलाइका और अरबाज ने कई बार अपनी पर्सनल लाइफ, तलाक और ट्रोलिंग को लेकर बात की है. वर्क फ्रंट पर मलाइका रियलिटी शोज जज करती हैं. वहीं अरबाज फिल्म रोजी में नजर आने वाले हैं.
अब मलाइका और अरबाज अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं. मलाइका, अर्जुन कपूर को और अरबाज जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.
मलाइका ने 2018 में अर्जुन संग अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया था. अर्जुन संग मलाइका को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. दोनों काफी समय साथ बिताते हैं.