फैशन और मलाइलका अरोड़ा का गहरा कनेक्शन रहा है. इंडस्ट्री में जब से मलाइका हैं, तब से वे अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रही हैं. किसी भी सिंपल से शर्ट को किस कदर ग्लैमरस बनाना है, ये मलाइका को बखूबी पता है. हम आपसे शेयर कर रहे हैं मलाइका की ड्रेसिंग की कुछ झलक, जिससे आप भी इंस्पीरेशन ले सकते हैं.
पिछले दिनों ही मलाइका एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट हुई थीं. जहां मलाइका ने कैजुअल स्ट्राइप्ड शर्टड्रेस पहना था. मलाइका की यह स्ट्राइप्ड ड्रेस कैजुअल के साथ-साथ एक क्लासी लुक का अहसास कराती है.
मलाइका ने इस लुक को वाइट शूज के साथ टीम किया है. साथ ही उनका बड़ा बैग इस पूरे लुक को कंपलीट करता नजर आता है.
अगर आप कहीं बाहर पार्टी का मन बना रही हैं, और तैयार होने का मूड नहीं है, तो यह लुक आपकी मिजाज के लिए परफेक्ट हो सकता है. यहां आप मिनिमल तैयारी से पार्टी लुक स्ले कर सकती हैं, बिलकुल मलाइका की तरह.
मलाइका का शर्ट के प्रति प्यार से तो हर कोई वाकिफ है. चाहे घर पर हों या बाहर मलाइका अपने शर्ट्स के साथ तमाम तरह के एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं.
अब इसी लुक में मलाइलका ने शिमरी ब्लेजर व पैंट पहना है, इसमें मलाइका का बॉसी लुक उभर का सामने आ रहा है. यह लुक आपकी डिनर डेट के लिए ऐप्ट हो सकती है.
प्लेन वाइट शर्ट और स्ट्राइप्ड पैंट में मलाइका का यह लुक हर ऑफिस गोअर्स के लिए इंस्पीरेशन बन सकता है. इसमें मलाइका ने पोनीटेल कर इसके कॉर्पोरेट फ्लेवर को और परफेक्ट कर दिया है.
घर पर भी मलाइका की यह ओवर साइज्ड टी-शर्ट पहन आप अपना कंफर्ट लुक अचीव कर सकते हैं. मलाइका की यह ओवर साइज्ड टी-शर्ट लुक के लिए आपको शॉपिंग की स्ट्रेस लेने की जरूरत भी नहीं है. अपने पार्टनर, पापा या भाई की शर्ट से भी यह लुक पा सकती हैं.